GOLD PRICE TODAY
GOLD PRICE TODAY

Gold Price: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक महीना पूरा हो चुका है, लेकिन यह युद्ध अभी भी विराम लेने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका असर पेट्रोल डीजल से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर तक में देखने को मिल रहा है। इसका असर भारतीय सर्राफा बाजारों मे जमकर देखने को मिल रहा है। भारत में सोना और चांदी के भाव में रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है कहीं सोना महंगा तो कहीं चांदी सस्ती मिल रही है। इस वक्त सोने (GOLD PRICE)  में इजाफा देखने को मिल रहा है तो वहीं चांदी में थोड़ी राहत देखी जा रही है। सोना इस वक्त 10 रुपये इजाफा के साथ बेचा जा रहा है। वहीं चांदी के दाम में भारी गिरावट देखी गई है। चांदी 1100 रुपये गिरावट के साथ बेची जा रही है। आइए जानते हैं सोना और चांदी इस वक्त किस रेट पर मिल रहा है।

जाने 22 और 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट

सोने की कीमत
TODAY GOLD PRICE

22 कैरेट सोना इस वक्त 10 रुपये का इजाफा के साथ 22 कैरेट सोना की 1 ग्राम कीमत 4821 रुपए है, वहीं 8 ग्राम सोने की कीमत (GOLD PRICE) 38,568 रुपए है और10 ग्राम सोना 48,210 रुपए पर बेचा जा रहा है। वहीं 24 कैरेट सोने में भी 10 रुपए का इजाफा हुआ है। 24 कैरेट सोना 1 ग्राम 5260 रुपए है, वहीं 8 ग्राम की कीमत 42080 रुपए और 10 ग्राम सोना 52600 रुपए पर बेचा जा रहा है।

जानिए चांदी के ताजा भाव

सोने और चांदी की कीमत
सोने और चांदी की कीमत

अगर सोने में मामूली बढ़त देखी गई है तो चांदी में थोड़ी राहत दी गई है। इसी के साथ चांदी 1100 रुपए गिरावट के साथ 1 ग्राम चांदी 68.90 रुपए पर बेची जा रही है, वहीं 8 ग्राम चांदी 551.20 रुपए है और 10 ग्राम चांदी का भाव 689 रुपए। 100 चांदी 6890 रुपए पर बेची जा रही है, वहीं 1 किलो चांदी 68,900 रुपए पर पहुंच गई है।

ALSO READ: IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया अपने करियर का बेस्ट कप्तान, सबसे पहले दी इस भारतीय कप्तान को जगह

क्या है इन शहरों में सोने के ताजा भाव

GOLD PRICE TODAY
GOLD PRICE TODAY

चेन्नई

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 48550 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52,970 रुपए पर बेचा जा रहा है।

कोलकाता

कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48210 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52600 रुपए पर बेचा जा रहा है।

मुंबई

मुंबई में 22 कैरेट सोना 48210 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52600 रुपए पर बेचा जा रहा है।

दिल्ली

दिल्ली में 22 कैरेट सोना 48210 रुपये है वहीं 24 कैरेट सोना 52600 रुपए पर बेचा जा रहा है।

Read more- Gold Silver Price: शादियों के लिए खरीदना है सोना तो जल्दी करें खरीददारी, फिर बढ़ने वाले हैं दाम, जानिए 1 तोला गोल्ड की कीमत

Published on March 29, 2022 4:42 pm