सोने और चांदी की नई कीमत

सोना, चांदी की बाज़ार फिर से सज गई है और इनके दामों में उतार चढ़ाव की भी शुरुआत हो चुकी है। इस कारोबारी हफ़्ते में सोने के दामों में काफ़ी गिरावट देखने को मिली है इसी के साथ आपके पास एक सुनहरा मौका भी सामने आया है। चांदी के दाम में तो पूरे 1100 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई है।

600 रूपये सस्ता हुआ सोना

gold price decrease

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का फरवरी वायदा पूरे 612 रुपये सस्ता होकर यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 48,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का मार्च वायदा 1145 रुपये की बड़ी गिरावट के बाद 1.79 फीसदी सस्ता हुआ है और इसके दाम 62,926 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। 

वहीं आपको बता दें 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 49,830 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,500 रुपये है। कल 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,300 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,900 रुपये थी।

घर बैठे ऐसे जानिए सोने और चांदी की कीमत

Gold Price

आप अपने शहर में सोने की कीमत क्या है ये मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी और इस नंबर के जरिए प्राइस चेक कर सकते हैं. मिस्ड कॉल करते ही आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं।

ALSO READ:Mustard oil price: चुनाव से पहले सरसों तेल की कीमत हुई धड़ाम, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 लीटर

आप ibja की वेबसाइट पर जाकर भी सोने चांदी के नए रेट जान सकते है। ध्यान रहे वो सारे रेट खुदरे सोने धातु के होते है गहने के लिए आपको उन्हीं धातु के मूल्यों में बनवाई को भी ऐेड कर दिया जाता है जिससे उनकी वैल्यू में भारी चड़ाव आ जाता है।

इस वजह से सस्ता हुआ सोना

Gold PRICE

आज के कारोबार में सोने के दाम इसलिए गिरे हैं, क्योंकि डॉलर के दाम अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में चढ़ रहे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में इजाफा करने के संकेतों के चलते डॉलर के लिए बेहतर सेंटीमेंट देखा जा रहा है, जिसके चलते इस वक़्त सोने चांदी के मूल्यों में गिरावट देखने को मिली है।

ALSO READ: LPG Gas: खुशखबरी! अब 908 नहीं बल्कि सिर्फ 587 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस महीने पहले से ही कर लें ये काम