Gold Price

शादियों के सीज़न की शुरुआत होते ही महिलाओ की सबसे पसंदीदा चीज उनके गहने की कीमतों में भी उछाल शुरू हो गई है। जब शादियों के सीज़न नहीं थे, तब कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब काफ़ी समय से सोने चांदी के दामों में स्थिरता बनी हुई है।

रविवार सुबह भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 48,860 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 44,760 रुपये था।

पिछले 24 घंटों में सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन की माने तो गहने की खरीद करने वाले ग्राहकों में थोड़ी मायूसी छाई रहेंगी, क्योंकि प्योर शुद्ध धातु की बात करें तो उनके दामों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन गहने बनवाने में आपको उसकी बनवाई के हिसाब से अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

देश के बड़े शहरों में जाने सोने चांदी के रेट –

चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 50,520 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 46,310 रुपये है।

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,100 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 45,900 रुपये है। सोना उच्चतम स्तर से करीब 9,000 रुपये सस्ते में बिक रहा है।

कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 48,600 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 45,900 रुपये है। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 49,830 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,900 रुपये है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में 150 रुपये बढ़ गई है। 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,300 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 45,900 रुपये है।

घर बैठे मिस्ड कॉल देकर जाने अपडेट रेट –

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर आपको सोने चांदी की प्योरिटी के हिसाब से उनके पूरे रेट्स की टेबल उपलब्ध कराई जाएगी जो की सिर्फ धातु की होगी यानी आपको गहने बनवाई पर गहने में प्रयोग की गई उसकी शुद्धता धातु के अनुसार रेट्स लगाए जाएंगे।

ऑल टाइम हाई से करीब 7600 रुपये सस्ता है सोना

सोने की कीमतों में भले ही आज तेजी देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 7600 रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 48,555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक करीब 7600 रुपये गिर चुकी है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है।

Published on January 27, 2022 10:52 am