GLENN MAXWELL ON SURYAKUMAR YADAV

ग्लेन मैक्सवेल इस समय चोट से उभर रहे है. एक पार्टी के दौरान गिरने के वजह से मैक्सवेल के पैर में फ्रेक्चर हो गया था. ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते हैं. वह भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे दोस्त भी हैं. एक साक्षात्कार के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि बिग बैश के पास इतना पैसा नही है कि वह सूर्यकुमार यादव को खरीद सके. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ सुर्यकुमार ने शानदार शतक जड़ा था इसलिए ग्लेन मैक्सवेल उनकी बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित है.

ग्लेन मैक्सवेल ने कही ये बात

‘द ग्रेड क्रिकेटर’ के पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि,

‘यह काफी शर्मनाक है कि वे दूसरे खिलाड़ियों से इतने ज्यादा अच्छे हैं. मैंने इतना बेहतरीन खेल कभी किसी का नहीं देखा. आईपीएल में जोस बटलर कुछ हद तक इसी तरह से खेलते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमारे पूरे टूर्नामेंट की कैप मनी भी उन्हें खरीदने के लिए पर्याप्त नहीं है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि यह कभी संभव हो पाएगा. हमें बीबीएल के हर खिलाड़ी को निकलना होगा, साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने सभी केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को भी रिलीज़ करना होगा. तब जाकर कहीं उन्हें खरीदने की उम्मीद की जा सकती है.’

ALSO READ: IND vs NZ: पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, टीम में बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे शिखर धवन

सूर्या हैं अलग ग्रह के बल्लेबाज

मैक्सवेल ने आगे कहा कि,

‘मुझे नहीं पता था कि मैच हो रहा है लेकिन मैंने बाद में स्कोरकार्ड देखा और फिर उनकी तस्वीर आरोन फिंच को भेजी और कहा कि ये खिलाड़ी आखिर कर क्या रहा है? ये बिल्कुल अलग ही प्लेनेट पर बल्लेबाजी कर रहा है. बाकी बल्लेबाजों का स्कोर देखिए और इसका स्कोर देखिए. इन्होंने 50 गेंद पर 111 रन बना दिए. मैंने अगले दिन उस पारी का रीप्ले देखा और मुझे काफी अजीब लगा कि बाकी बल्लेबाजों से वो काफी ज्यादा बेहतर लग रहे थे. ये देखना काफी मुश्किल था क्योंकि सूर्यकुमार यादव सबसे काफी आगे हैं.’

ALSO READ: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे देखने के लिए नहीं देना होगा कोई पैसा, ऐसे FREE देख सकते हैं LIVE

Published on November 24, 2022 5:44 pm