"अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलना छोड़ देश के लिए खेलना शुरू कर दो" गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर कसा तंज
"अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलना छोड़ देश के लिए खेलना शुरू कर दो" गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर कसा तंज

भारत के पूर्व खिलाड़ी और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर हमेसा खबरों में बने रहते हैं. गौतम गंभीर ने भारत को दो विश्व कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टी20 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने 75 रन बनाए थे, तो विश्व कप 2011 के फाइनल में उन्होंने 97 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.

गंभीर के कहे गए कमेंट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. अब गौतम गंभीर ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर कुछ ऐसा कमेंट किया है कि वह विवाद का विषय बन गया है. आइए जानते हैं गौतम गंभीर ने क्या कहा है

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर कसा तंज

गौतम गंभीर अपने तीखी प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं. गौतम गंभीर के शब्दों का बाण सब पर चलता है, चाहे वह महेंद्र सिंह धोनी हों और चाहे वह विराट कोहली. अपने हाल के ही एक बयान में गौतम गंभीर ने कहा है कि,

‘यदि विराट कोहली रन बनाएंगे तो आपकी टीम को जीतने में मदद मिलेगी. विराट के व्यक्तिगत रिकार्ड्स बड़े टूर्नामेंट्स में महत्व नहीं रखते.’

कही न कही गौतम गंभीर के इस बयान में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर गंभीर ने तंज किया है.

ALSO READ: 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन हुई तय, टीम में हुए बड़े बदलाव

विराट कोहली की बल्लेबाज पर तंज कितना वाजिब?

विराट कोहली लंबे समय सा फार्म में नही थे. लगभग तीन साल हो गए थे विराट कोहली को एक शतक बनाए. लेकिन एशिया कप में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था. ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद विराट कोहली ने एक प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नही लिया.

वार्म-अप मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 19 रनों की पारी खेली थी. अगर विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह वही विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में चार शतक बनाए थे और रिकॉर्ड 963 रन बनाए थे, अब जिस समय विराट कोहली फार्म में लौट रहे हैं उस समय ऐसे कमेंट्स करने से बचना चाहिए.

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान में मची खलबली

Published on October 19, 2022 9:41 am