इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में पिछली रात कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) को लखनऊ सुपर जायंट्स से 75 रन से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर इस सीजन में तीन बार ऑल आउट हो चुकी है। जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की काफी आलोचना भी हुई। लेकिन केकेआर को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर, जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी के डग आउट में बैठे थे। अपनी पुरानी टीम के इस तरह हार पर टेबल पर अपने हाथ मरते हुए खुशी मनाते हुए नजर आए थे।
टेबल पिटते हुए कह गए अपशब्द भी
गौतम गंभीर इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं। कोलकाता को दो बार अपनी कप्तानी में जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर की मौजूदा टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने आई। केकेआर को इस मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। केकेआर की टीम इस सीजन में तीन बार ऑल आउट हो चुकी है। पिछली रात में टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर पवेलियन वापस लौट गए। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर डग आउट में बैठकर टेबल पिटते हुआ खुशियां मना रहे थे।
आंद्रे रसेल के आउट होने पर हुए खुश
Same old aggression of #Gambhir. 😂 #KKRvsLSG #LSG pic.twitter.com/91ZOiNiUQW
— Jeetendra (@Jeetendra0908) May 7, 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से उनके पुराने कैरेबियन खिलाड़ी आंद्रे रसल ने पिछली रात सबसे ज्यादा रन की पारी खेली। लेकिन एक तरफा दबाव के चलते खिलाड़ी खुद भी आउट हो गए। लेकिन आंद्रे रसेल जिस काम के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने वो पूरा किया।उन्होंने 19 गेंदों में 236 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 45 रन बना दिए। जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शमिल है। लेकिन जब 13वें ओवर में कप्तान केएल राहुल आवेश खान को लेकर आए। तब दूसरी ही गेंद पर आंद्रे रसल थर्ड मैन के ऊपर से खेलने के चक्कर में आउट हो गए। जिसके बड़ा टीम को 92 रन की जरूरत थी और क्रीज पर सिर्फ सुनील नारायण बचे थे।
आंद्रे रसल के कैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के डग आउट में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि इस समय टीम के हाथ लगभग जीत लग गए थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर इस दौरान टेबल पर हाथ मारकर काफी खुश नजर आए। जिसके बाद वो अपशब्द भी कह बैठे। लखनऊ टीम अब प्वाइंट टेबल की टॉपर टीम है।