Gautam gambhir on sky

एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। साल 2022 में इस खिलाड़ी ने शानदार फॉर्म में रहते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। जिसको देखने के बाद क्रिकेट के कई सारे दिग्गजों ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने की सलाह दी डाली है। हालांकि इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी सूर्या के टेस्ट मैच खेलने पर अपनी राय रखी है। इसी के साथ उन्होंने कई बड़ी-बड़ी बातें भी कही है चलिए बताते हैं

टेस्ट क्रिकेट में मिलना चाहिए सूर्या को मौका

टीम के पूर्व ओपनर खिलाड़ी गौतम गंभीर से जब बातचीत के दौरान पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिलना चाहिए या नहीं इसपर आपकी क्या राय है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा-

‘क्यों नहीं खेलना चाहिए… मैं बताता हूं कि उन्हें क्यों टेस्ट में खेलना चाहिए. मेरा मानना है कि क्रिकेट के लिए अनॉर्थोडोक्स और अपरंपरागत वाले खिलाड़ी पहली पसंद होते हैं. सूर्या में यही खूबी है. इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए मौका दिया जाना चाहिए.’

बता दें टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी वर्ल्ड कप के दौरान सूर्या को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी बताया था

Read More : “मै कप्तान होता तो सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को देता मौका” दिनेश कार्तिक ने उठाई SKY की जगह संजू को जगह देने की मांग

आंकड़े देते हैं सूर्या के महान खिलाड़ी बनने की गवाही

इस समय सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। जहां T20 क्रिकेट में उन्होंने अपने खेल से एक बार फिर से सबको प्रभावित किया तो वही वनडे क्रिकेट में यह खिलाड़ी कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिखा पाए हों। लेकिन T20 मैच में खिलाड़ी का बल्ला खूब चलता है।

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 14 वनडे मुकाबलों में 2 अर्धशतक के साथ 344 रन बनाए । वही 42 टी-20 मुकाबले खेलते हुए खिलाड़ी ने 12 अर्धशतक की मदद से 1408 रन बनाए है।

Read More : T20 World Cup 2022 खत्म होने के बाद आईसीसी ने जारी की टी20 रैंकिंग, सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम