gautam gambhir on team india

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में करेगा. आईसीसी टुर्नामेंट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटॉर की भूमिका में नजर आयेंगे. इसी बीच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज को एक्स फैक्टर बताया है.

इस खिलाड़ी पर गौतम गंभीर की नजर

Gautam-Gambhir

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो में कहा,

‘मान लीजिए कि केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, वरुण चक्रवर्ती और शायद एक एक्स फैक्टर है, लेकिन जसप्रीत बुमराह भी होंगे.’

वहीं, गौतम गंभीर के अलावा पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बुमराह को एक्स फैक्टर बताते हुए कहा,

‘जब हम वरुण चक्रवर्ती के बारे में बात करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि वह वास्तव में अच्छा करेंगे क्योंकि उनके पास मिस्ट्री है और वह टॉप में भी हैं. लेकिन मेरे हिसाब से गेंदबाजी के मामले में सिर्फ एक ही एक्स फैक्टर है और वह है बुमराह. किसी अन्य टीम में बुमराह से बड़ा एक्स फैक्टर नहीं हो सकता.’

ALSO READ: हो गया कन्फर्म, टी20 विश्व कप के बाद कौन होगा भारतीय टीम का नया कप्तान, नाम आया सामने!

विराट कोहली की आखिरी सीरीज

Virat-Kohli

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का बतौर कप्तान यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप और टूर्नामेंट है, इसके बाद वो सबसे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. इस पर गंभीर ने कहा,

‘वह केवल टी20 टाइटल जीतना चाहत हैं और मुझे यकीन है कि पूरी टीम भी ऐसा करना चाह रही होगी क्योंकि यह 14 साल का लंबा इंतजार है. मुझे यकीन है कि यह केवल विराट कोहली के बारे में नहीं है कि वह टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं, यह सिर्फ टूर्नामेंट जीतने के बारे में है और कप्तान के रूप में उनकी जीत सोने पर सुहागा की तरह है.’

टी20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाए जाने पर गंभीर ने कहा,

‘मुझे लगता है कि अपना पहला विश्व कप खेल रहे कुछ युवाओं के साथ अपने अनुभव को साझा करना, धोनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि विश्व कप में खेलना पूरी तरह से अलग है. आपको उस अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता होगी जो वहां रहा हो. इसलिए, धोनी निश्चित रूप से कुछ युवा क्रिकेटरों के साथ अपने सभी अनुभव साझा करने का प्रयास कर सकते हैं.’

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी ऑस्ट्रेलिया नहीं ये 4 टीम बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह

Published on October 22, 2021 1:35 pm