इरफान बने टी20 टीम के कप्तान, वीरेंद्र सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हरभजन और गौतम गंभीर की टीम से होगी भिडंत
इरफान बने टी20 टीम के कप्तान, वीरेंद्र सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हरभजन और गौतम गंभीर की टीम से होगी भिडंत

लीजेंड लीग (LLG) की शुरुआत इसी महीने से होने वाली है। इस लीग में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों का दबदबा एक बार फिर देखने को मिलेगा। भारतीय पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और इरफान पठान को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।

16 सितंबर से होगा आयोजन

लीजेंड लीग का आयोजन 16 सितंबर से होगा। उद्घाटन मैच इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स के साथ होगा। तो वहीं इसका फाइनल मैच 8 अक्टूबर को खेला जाना है। इस प्रतियोगिता में चार टीम शामिल हैं। चार टीमों के बीच छह शहरों में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के 15 मैच खेले जायेंगे। जोकि कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे। प्ले-ऑफ और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को भीलवाड़ा किंग्स का कप्तान, गौतम गंभीर को इंडिया कैपिटल का कप्तान, हरभजन सिंह को मणिपाल टाइगर्स का कप्तान और विरेंद्र सहवाग को गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया गया है।

सौरव गांगुली ने लिया अपना नाम वापस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस लीग का हिस्सा बनने जा रहे थे। हालांकि वो चैरिटी के लिए मात्र एक मैच ही खेलते। इंडिया महाराजा टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए सौरव गांगुली को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ मैच खेलना था, जिसके लिए पूर्व खिलाड़ी काफी उत्साहित भी बताए जा रहे थे। लेकिन अब समय ना होने के चलते सौरव गांगुली को अपना नाम वापस लेना पड़ा है।

ALSO READ: नाना पाटेकर की पत्नी को देख लिया तो आप कैटरीना कैफ और करीना कपूर को भूल जायेंगे, देखें तस्वीरें

भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, श्रीसंत, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी।

इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर ( कप्तान), रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक कैलिस, फरवेज महरूफ, पंकज सिंह।

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्करेनहास, रोमेश कालूविथराना, रतिंदर सोढ़ी, परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह।

गुजरात जाएंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिशेल मैक्लेनघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओ’ब्रायन, डेनियल विटोरी, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी, क्रिस ट्रेमलेट, एल्टन चिगुंबरा।

Also Read : IND vs PAK: “शायद पाकिस्तान के खिलाफ वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा” कोच राहुल द्रविड़ ने दिया संकेत, अगले मैच से बाहर होगा ये खिलाड़ी

Published on September 4, 2022 10:01 am