FAF DU PLESIS

लंबे से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टी-ट्वेंटी विश्व कप में अपनी फाॅर्म वापस पा ली है. विराट कोहली ने विश्व कप के पहले मैच में 82 रन की जो पारी खेली थी, वह उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही थी. विराट कोहली का फाॅर्म में वापस आना रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है.

इस बीच रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने विराट कोहली को सुपरह्युमैन बता दिया है. आइए पढते हैं फाफ डू प्लेसिस ने विराट कोहली के बारे में और क्या बोला है.

फाफ डू प्लेसिस ने कही ये बात

फाफ डू प्लेसिस ने ‘ग्रेट क्रिकेटर पाॅडकास्ट’ के दौरान कहा था कि,

‘जब आप विराट कोहली के साथ खेलते हैं तो आप विराट के दूसरे पक्ष को जानेंगे. आप जानेंगे कि वह कितना केयरिंग और एक पारिवारिक व्यक्ति है. एक व्यक्ति के रूप में उसमें काफी गुण हैं.’

फाफ ने आगे कहा कि,

‘विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों में से एक हैं. वह एक अलौकिक हैं. विराट के बारे में सच में ऐसी बातें बहुत कम ही लोगों को पता होगीं क्योंकि वह मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं. लेकिन वो एक दम उलट हैं.’

ALSO READ: पहले वनडे में मिली हार के बाद दूसरे वनडे में शिखर धवन करायेंगे इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, टी20 में कीवियों को किया था परेशान

डू प्लेसिस ने बताया विराट को अलौकिक

डू प्लेसिस ने आगे कहा कि,

‘मैंने उनके खिलाफ इतने लंबे समय तक खेला था. वह क्रिकेट की दुनिया में खेलने वाले सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों में से एक हैं. तुम वहाँ बैठो और तुम जाओ – इस आदमी में इतनी ऊर्जा कैसे है? हर बार एक विकेट गिरता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह नंबर 11 या सलामी बल्लेबाज़ है, उसका जश्न मनाने का जुनून ऐसा है जैसे आपको बस जाना है,वह अलौकिक है.’

आप से बता दें कि पिछले साल मेगा ऑक्शन में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डू प्लेसिस को खरीदा था और साथ ही कप्तान भी बनाया है. पिछले साल विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दिया था और टीम में एक प्लेयर की तरह खेलना पसंद किया था.

ALSO READ: कोहली ने अपने ही हमशक्ल पर की कार्यवाही की मांग, ‘नकली विराट’ बनकर सड़क पर बेच रहा था PUMA के जूते