ENG vs AFG Fantasy XI
ENG vs AFG Fantasy XI

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ( ICC T20 World Cup 2022) में सुपर-12 स्टेज का दूसरा मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान ( ENG VS AFG) के बीच शनिवार को पर्थ में खेला जाएगा। इंग्लिश टीम के बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले वॉर्म अप मैच में अच्छी जीत दर्ज की थी।

वहीं साल 2022 में इंग्लैंड टीम ने 21 टी-20 मैच में 10 में जीत और 10 में हार हासिल की है। एक मैच का रिज़ल्ट बेनतीजा निकला था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम की फैंटेसी प्लेइंग इलेवन क्या होगी आइए जानते हैं…

इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो मोईन ने 17 इनिंग में 458 रन, डेविड मलान ने 15 इनिंग में 453 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स ने 12 मैच में 316 रन बनाए हैं। साथ ही टीम की असली ताकत जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टन और बेन स्टोक्स टीम की बैटिंग है।

इस साल टीम के बल्लेबाज रीस टॉप्ली ने विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड टीम के मार्क वुड, डेविड विली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद गेंदबाजी में काफी हिट चल रहे हैं।

Also Read : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कोच टॉम मूडी ने हल कर दी भारत की परेशानी, कहा “अगर जीतना है टी20 विश्व कप तो इन 3 गेंदबाजों के साथ उतरें रोहित शर्मा”

वहीं अगर अफगानी टीम के खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान ने 14 इनिंग में 327 रन, हजरतुल्लाह जादरान ने 13 मैचों में 298 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 14 मैचों में 297 रन बनाए हैं। साथ ही इंग्लिश टीम के रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। लेकिन खिलाड़ी मार्क वुड, डेविड विली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद अच्छी गेंदबाजी की है।

अफगानी टीम की बात करें तो उनके लिए इस साल सबसे सफल बल्लेबाज़ नजीबुल्लाह जादरान रहे हैं। हजरतुल्लाह जादरान ने 13 मैचों में 298 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 14 मैचों में 297 रन बनाए है। वहीं गेंदबाज़ फजलहक फारूकी ने 13 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। स्टार स्पिनर राशिद खान ने 15 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। मुजीब के नाम 11 मैचों में 13 विकेट चटकाएं हैं।

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच शनिवार यानी 22 अक्टूबर 2022 को भारतीय समय के अनुसार शाम 04:30 बजे पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस मैच में बेहतर स्तर पर है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म और काफी बैलेंस में है। वहीं अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के पिछले दो मैच में इंग्लिश टीम ने दोनो जीते हैं।

ENG vs AFG: Where to Watch?

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड का मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। क्रिकेट फैंस मैच को मोबाइल पर हॉटस्टार (ओटीटी) पर भी इन्जॉय कर सकते हैं। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज़ रीस टॉप्ली चोट को कारण बाहर हैं उनके स्थान कर टाइमल मिल्स को जगह मिली है।

ENG vs AFG Probable Playing XI

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

अफगानिस्तान: नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्ला ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मलिक, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, राशिद खान

ENG vs AFG Fantasy XI

Also Read: Live Cricket Scorecard

विकेटकीपर – जोस बटलर (c), रहमानुल्ला गुरबाज़

बल्लेबाज – एलेक्स हेल्स, नजीबुल्लाह जादरान, डेविड मलान, हजरतुल्लाह ज़ज़ई

ऑलराउंडर – मोईन अली, राशिद खान (vc)

गेंदबाज – मार्क वुड, आदिल राशिद, फजल हक फारूकी

Also Read : टी20 विश्व कप बाद चेतन शर्मा नहीं रहेंगे भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकती है ये जिम्मेदारी