पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद बोले दिनेश कार्तिक- भले ही अभ्यास मैच था, लेकिन.....
पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद बोले दिनेश कार्तिक- भले ही अभ्यास मैच था, लेकिन.....

इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) अब पूरी तरह फिट हो गए हैं, तो रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) वापस टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. बीते लगभग एक साल में इंडिया टीम में कई कप्तान बदले हैं. इन बदलते हुए कप्तानों की कड़ी में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTIK) ने भी कप्तानी की है.

इन मैचों में इंडिया के कप्तान बने दिनेश कार्तिक

dinesh kartik

वनडे औऱ टी20 सीरीज से पहले इंडिया को 2 वॉर्मअप मैच खेलने थे, जिसमें से पहला मैच 1 जुलाई को डर्बीशायर के खिलाफ खेला जा चुका है. इन दोनों मैचों के लिए इंडिया का कप्तान दिनेश कार्तिक (DINESH KARTIK) को बनाया गया है. पहले मैच में इंडिया ने दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) की कप्तानी में 7 विकटों से जीत हासिल कर ली है. वहीं, दूसरा वॉर्मअप मैच 3 जुलाई को शाम 7 बजे से नॉटिंघमशायर के साथ खेला जाएगा. पहले मैच में जीत हासिल कर दिनेश कार्तिक (DINESH KARTIK) भावुक हो गए.

ALSO READ:5 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाये वनडे में सबसे ज्यादा रन, कोहली नहीं इस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा औसत

पहले मैच के बाद दिनेश ने ट्वीट कर दी ऐसी प्रतिक्रिया

पहले वॉर्मअप मैच को लेकर दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) ने ट्वीट कर कहा, ‘टीम के साथ कई वर्षों से हूं, लेकिन यह पहली बार था जब मैंने ब्लू जर्सी में टीम का नेतृत्व किया है. भले ही यह एक अभ्यास मैच था, लेकिन विशेष और एक बड़ा सम्मान महसूस हुआ. मेरा समर्थन करने वाले लोगों और शुभकामनाओं के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है.’

नए गेंदबाज़ों ने मचाया कहर

IND VS IRE: 2 गेंद और 7 रन फिर आयरलैंड के जबड़े से उमरान मलिक ने छीन लिया जीत, रोमांचक मैच में 4 रन से भारत ने जीती सीरीज

इस मैच में उमरान मलिक और अर्शदीप का शोर गूंजता दिखाई दिया. दोनों ही गेंदबाज़ काफी लय में दिखे. इस मैच में गेदबाज़ी कराते हुए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं, उमराम मलिक ने 4 ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में गिराए. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में लिखवाया.

ALSO READ:Ind Vs Eng: इंग्लैंड में आया ऋषभ पंत नाम का तूफ़ान, पूरी इंग्लिश टीम ने पंत-जडेजा के सामने टेके घुटने

Published on July 4, 2022 9:45 am