दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत कौन है टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतर, एडम गिलक्रिस्ट ने बताया नाम
दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत कौन है टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतर, एडम गिलक्रिस्ट ने बताया नाम

Dinesh Karthik vs Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में पहले मैच में ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) को ड्रॉप करके दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) को जगह दी गई थी। लेकिन दिनेश कार्तिक महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।

भारतीय टीम पहला टी20 मैच 4 विकेट के नुकसान से हारी थी। जिसके बाद अब टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए आज 23 सितंबर को नागपुर में होने वाले मैच में जीत जरूरी है। अब प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह दी जानी चाहिए ये सवाल है। जिसपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी राय सामने रखी है।

टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप में ऋषभ पंत का होना जरूरी : एडम गिलक्रिस

आईसीसी के एक शो के दौरान बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके एडम गिलक्रिस्ट ( Adam Gilchrist) का कहना है कि ऋषभ पंत की बैटिंग क्षमता को देखते हुए टीम इंडिया के हर बैटिंग लाइन अप में खिलाड़ी को जगह जरूर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा,

“ऋषभ पंत में जो हिम्मत और ताकत है और जिस तरह से वह विरोधी गेंदबाजों पर बरस पड़ते हैं मुझे लगता है कि टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप में उनको तो हर हाल में होना चाहिए। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत साथ में खेल सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पंत को शामिल करना तो एकदम जरूरी है” ।

दोनों को प्लेइंग इलेवन में दिया जा सकता है मौका : Adam Gilchrist

एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत में जब दोनों ही खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका देने के बारे में उनकी राय पूछी गई। तब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि ये देखना भले ही रोचक होगा। लेकिन दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। एडम गिलक्रिस्ट ( Adam Gilchrist) ने कहा,

“यह देखना रोचक होगा कि क्या दोनों साथ में प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा किया जा सकता है। दिनेश कार्तिक की वर्सटैलिटी को देखते हुए उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता है”।

Also Read : IND vs AUS: “उसे क्यों नजरअंदाज कर रहे हो” सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के टीम चयन पर उठाया सवाल

विश्व कप टीम का हिस्सा हैं दोनों खिलाड़ी

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों ही खिलाड़ी आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा है। एशिया कप 2022 में भी दोनों स्क्वाड का हिस्सा थे, जिसपर पाक टीम के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था। वहीं बाकी के मैच में ऋषभ पंत को मौका मिला था। अब विश्व कप में स्क्वाड में दोनों खिलाड़ियों ने जगह बनाई हुई है। लेकिन प्लेइंग इलेवन ने किसे मौका मिलेगा? ये देखना दिलचस्प होगा।

Also Read : IND vs AUS: कभी मैच विनर था ये खिलाड़ी अब भारतीय टीम पर बना बोझ, टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ही है आखिरी रास्ता

Published on September 24, 2022 9:59 am