Dnesh karthik

स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया पिछले 9 सालों से कोई भी बड़ा खिताब जीतने में असफल रही है. साल 2022 में दो बड़े टूर्नामेंट आयोजित हुए; एशिया कप और टी-ट्वेंटी विश्व कप. इन दोनों टूर्नामेंट को जीतने में भारतीय टीम सफल नही हो पाई है. इस कारण से बीसीसीआई ने टी-ट्वेंटी विश्व कप के लिए बनी चयन समिती को बर्खास्त कर दिया है.

बीसीसीआई ने कहा है कि उसे लगातार हारना पसंद नही है. इस विषय पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान दिया है.

दिनेश कार्तिक ने कही ये बात

क्रिकबज वेबसाइट पर बोलते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि,

‘यह बहुत ही रोचक प्रगति देखने को मिली है. हम में से कोई भी इसका अंदाज नहीं लगा पाया कि यह होने जा रहा है. लेकिन यह आने वाले नए चयनकर्ताओं के लिए मौका भी है और हमें यह देखना होगा कि चीजें कैसे खुलती हैं. लेकिन नई कमेटी को अब कुछ कड़े फैसले लेने होंगे.’

उन्हें हटाया नहीं गया उनका कार्यकाल खत्म हुआ है

जब चयन समिति भंग की गई तो बड़ी-बडी वेबसाइट ने लिखा कि चेतन शर्मा और चयनकर्तों की टीम को हटा दिया गया है. इस पर बोलते हुए दिनेश कार्तिक कहते हैं कि,

‘मैं जानता हूं इस ‘हटाए जाने; शब्द को, जिसका खूब इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन मैं मानता हूं कि उनका कार्यकाल खत्म हुआ है. यह एक मुश्किल जॉब है कि 40 से 45 खिलाड़ियों के पूल में से आप सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुन पाएं, जबकि उनसे से सभी के सभी भारत का प्रतिनिधित्व करने के योग्य हैं. यह आसान नहीं होता. उन्हें श्रेय जाता है कि उन्होंने शानदार काम किया.’

ALSO READ: ‘वनडे’ क्रिकेट में पहली बार इस टीम ने ठोके 500 रन, अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी नहीं तोड़ पायेंगे भारत का ये विश्व रिकॉर्ड

9 साल से ट्राॅफी का इंतज़ार

भारत की टीम में हमेशा से बड़े खिलाड़ी रहे हैं. ले‍किन अंतिम बार भारत 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन ट्राॅफी जीता था. उसके बाद 50 ओवर का विश्व कप हुआ, 20 ओवर का दो विश्व कप हुआ, चैंपियन ट्राॅफी हुई लेकिन इनमे से भारत कोई भी खिताब नही जीत पाया. देखना दिलचस्प होगा बीसीसीआई के नए क्या भारत को एक बार फिर से चैंपियन बना सकती है या नही.

ALSO READ:वेस्टइंडीज को पहला टेस्ट सीरीज जीताने वाले क्रिकेटर को क्यों दे दी गई थी सरेआम बीच मैदान में फांसी, जानिए वजह