DINESH KARTHIK

टी20 विश्व कप के बाद बांग्लादेश दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे थे, लेकिन पहले ही मैच में टीम और कप्तान को नकारात्मक परिणाम देखने को मिले. बांग्लादेश ने भारत को रोमांचक मैच में एक विकेट से हरा दिया. भारत के तरफ से उपकप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया जिसके मदद से भारत ने बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था.

इसके जवाब में बांग्लादेश के तरफ से मेंहदी हसन मिराज ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली और अपने टीम को हारा हुआ मैच जीता दिया. बल्ले और गेंद से तो भारतीय टीम ने साधारण प्रदर्शन किया साथ ही भारत की फील्डिंग भी बहुत ही खराब रही. ख़राब फील्डिंग पर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान दिया है.

दिनेश कार्तिक ने बताई भारत के हार की वजह

दिनेश कार्तिक ने भारत की फील्डिंग को बहुत ही सामान्य माना. उन्होंने ने कहा कि,

‘जाहिर है केएल राहुल से गिरने के कारण कैच छूटा और सुंदर कैच के लिए नहीं गए, पता नहीं क्यों वह अंदर नहीं आया. हो सकता है कि यह रोशनी के कारण था. यह मुझे नहीं पता लेकिन यदि उसने गेंद को देखा होता तो उसे आगे जाना था. यह केवल एक प्रश्न है जिसका उत्तर वह दे सकते हैं. कुल मिलाकर फील्डिंग का प्रयास 50-50 था. सबसे अच्छा दिन नहीं तो सबसे बुरा दिन भी नहीं. मुझे लगता है कि अंत में दबाव के साथ हमने कुछ बाउंड्री भी छोड़ी.’

ALSO READ: भारत को मिल गया हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा से बेहतर आलराउंडर, किसी भी परिस्थिति में गेंद और बल्ले से मचा सकता है धमाल

कार्तिक ने संजू सैमसन को मौका देने की कही बात

दिनेश कार्तिक ने कहा कि,

‘संजू सैमसन मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में एक हैं. संजू सैमसन ने लिमिटेड ओवर में मिडिल ऑर्डर में प्रभावित किया है. ऐसे में संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए.’

आप से बता दें कि लंबे समय बाद एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली वापसी कर रहे थे, लेकिन दोनो ही बल्लेबाज शाकिब अल हसन की फिरकी के आगे टिक नही सके. हालाँकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक बनाया.

ALSO READ: IND vs BAN: पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम में होगा बड़ा बदलाव, अब इस धाकड़ बल्लेबाजी की होगी एंट्री!

Published on December 5, 2022 12:26 pm