KL RAHUL AND RISHABH PANT DC vs LSG IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 45वा मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच कुछ देर में शुरू हो जायेगा। लखनऊ और दिल्ली के बीच ये मैच वानखेडे स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) मैदान पर आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच टॉस हुआ, टॉस का सिक्का उछला और निर्णय लखनऊ सुपर जायंटस के पक्ष में गया, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

वानखेड़े पर टॉस की भूमिका?

wankhede stadium - 2

वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) आईपीएल के पिछले कुछ मैच में टॉस के समीकरण को बदलते नजर आ रहा है। वानखेड़े के मैदान पर टॉस जीतकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना सही फैसला माना जाता हैं। लेकिन मुंबई के इस मैदान पर पिछले कुछ मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने मैच जीतकर अपने नाम किए हैं। इसके बाद कहा सकता है पहली पारी में बनाया गया बड़ा स्कोर मैच को रोमांचक बना सकता है।

लखनऊ टीम जीत की हैट्रिक पर

IPL 2022 LSGvsPBKS: लखनऊ के सामने चोकर साबित हुई पंजाब, मयंक अग्रवाल की इस चूक से मिली करारी हार
IPL 2022 LSGvsPBKS: लखनऊ के सामने चोकर साबित हुई पंजाब, मयंक अग्रवाल की इस चूक से मिली करारी हार

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में 9 मैच में 6 की जीत के बाद 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने पिछले दोनो मैच में जीत के बाद जीत की हैट्रिक पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने 8 में से चार मैच में जीत के बाद आठ अंक के साथ आईपीएल प्वाइंट टेबल में छ्टे स्थान पर है।

दिल्ली तैयार पलटवार के लिए?

rishabh pant dc vs rr no ball video ipl 2022 - 5

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पहले चरण के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था।। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने अच्छी पारी खेली थी। जिसके बाद लखनऊ की जीत हुई थी। अब प्ले ऑफ की रेस में दिल्ली लखनऊ से हिसाब बराबर करना चाहेगी।

Teams:

Delhi Capitals (Playing XI): Prithvi Shaw, David Warner, Mitchell Marsh, Rishabh Pant(w/c), Lalit Yadav, Rovman Powell, Axar Patel, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mustafizur Rahman, Chetan Sakariya

Lucknow Super Giants (Playing XI): Quinton de Kock(w), KL Rahul(c), Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Krishnappa Gowtham, Jason Holder, Dushmantha Chameera, Mohsin Khan, Ravi Bishnoi