DC vs KKR

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में 19वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और दिल्ली कैपिटल (DC) के बीच कुछ ही मिनट में शुरू होने वाला है। रविवार को डबल हेडर मैच के रोमांच में पहले मैच के लिए दोनों टीम ब्रेबौर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में वार्मअप के लिए उतर चुकी हैं। 20 हजार दर्शको की क्षमता वाले इस स्टेडियम में DC के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishbh Pant) और KKR के कैप्टन श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) टॉस के लिए दोनों दोनो युवा कप्तान मौजूद हुए। जिसमें कोलकाता ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया वही ऋषभ पंत ने टीम में एक बदलाव किये है.

KKR को Toss जीतने का मिला सकता है फायदा

श्रेयस अय्यर

ब्रेबौर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में टॉस जीतने का फायदा टीम को मिलेगा। शाम होने के बाद से बल्लेबाजी में आसानी होगी, इसलिए टॉस जीतकर चेस करना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि इस मैदान पर दिन के वक्त होने वाले मुकाबले में टॉस हराने का कोई खास नुकसान भी नहीं है। वहीं ये मैदान छोटा है और दोनों ही टीम में Playing 11 में विस्फोटक खिलाड़ियों की भरमार है। इसलिए ये एक हाई वोल्टेज मुकाबला हो सकता है।

पिछले दो मैच हारने के बाद दिल्ली टीम के लिए अहम

mivsdc

दिल्ली कैपिटल की टीम अपने पिछले दो मैच हारकर ये मैच खेलने जा रही है। दिल्ली अपना पहला मैच मुंबई के साथ जीती थी। उसके बाद आईपीएल की दोनो नई फ्रेंचाइजी में पहले गुजरात टाइटंस के साथ 14 रन से हराकर और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 6 होली से हारकर आई है। जिसके बाद आज के मैच में जीत की राह पकड़ना चाहेगी।

KKR को है जीत की हैट्रिक

"हर कोई धोनी थोड़ी बन सकता है" मयंक अग्रवाल को रास नहीं आ रही कप्तानी, इस छोटी सी गलती की वजह से करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना
Mayank Agrwal kkr vs pbks

केकेआर पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीती थी। जिसके बाद दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ काफी रोमांचक तरीके से हारी थी। बाद में पंजाब के साथ 6 विकेट और मुंबई के साथ पांच विकेट से जीतने के बाद प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है। इस जीत के साथ वो हैट्रिक लगाना चाहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( KKR Playing 11)

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर ( कप्तान), सैम बिलिंग ( विकेटकीपर), पैट कमिंस , आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रशिख सलाम , उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals Playing 11)

पृथ्वी शाह, डेविड वार्नर, सरफराज खान , ऋषभ पंत ( कैप्टन और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफ़िज़ूर रहमान

ALSO READ:IPL 2022: आये थे मुंबई इंडियंस को बचाने, ग्लेन मैक्सवेल ने दिखाई चीते सी फुर्ती, हंवा में तैरते हुए किया रन आउट, देखें वीडियो

Published on April 10, 2022 3:07 pm