David Warner and Candice
David Warner and Candice

टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत से पहले सभी का मानना था कि भारत, इंग्लैंड या फिर वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बन सकती है, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो देखने को भी वही मिला अभ्यास मैच में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया. लेकिन जब लीग मैचो की शुरुआत हुई तो भारत और वेस्टइंडीज की टीम तो सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं.

ऑस्ट्रेलिया को सबसे कमजोर टीम मानने वालों की कमी नहीं थी. तो डेविड वॉर्नर पर तो लोगों को विश्वास ही नहीं था. कुछ फैंस थे जो डेविड वॉर्नर पर विश्वास बनाये हुए थे. डेविड वॉर्नर पर विश्वास न करने का लोगों के पास वजह भी था. टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत के पहले आईपीएल में डेविड वॉर्नर प्लेइंग इलेवन तक का हिस्सा नहीं थे.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले उनसे कप्तानी छिनी और फिर टीम से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया, ऐसे में लोगों का मानना था कि डेविड वॉर्नर का करियर अब खत्म होने वाला है, उनकी बल्लेबाजी में वो झलक नहीं दिख रही थी, जो पहले दिखा करती थी. लोगों का मानना था कि जैसे-जैसे डेविड वॉर्नर की उम्र बढ़ रही है, उनकी बल्लेबाजी भी खराब होती जा रही है.

टी20 विश्व कप में डेविड वॉर्नर की बदौलत ही फाइनल जीती ऑस्ट्रेलिया

dAVID WARNER
dAVID WARNER

टी20 विश्व कप की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा था कि डेविड वॉर्नर उनकी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और जैसे ही वो फॉर्म में वापस आयेंगे टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. आरोन फिंच ने जैसा सोचा था हुआ भी वही डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. वो डेविड वॉर्नर ही थे जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 विश्व कप की विजेता बनी है और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया है.

ALSO READ: FACT CHECK: पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराने की बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने लगाए “भारत माता की जय” के नारे, जाने सच

डेविड वॉर्नर की पत्नी ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया करारा जवाब

डेविड वॉर्नर की पत्नी ने उनके प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट कर सीधे आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद पर निशाना साधा है. डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने अपने सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा  ‘आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा, आपको बधाई.’

ALSO READ: T20 WORLD CUP 2021: ICC ने चुनी टी20 विश्व कप 2021 की बेस्ट प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह, जानिए किसे बनाया कप्तान