Dasun Shanaka
Dasun Shanaka

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर रविवार को पहला मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच (SL VS IRE) खेला गया। मैच में श्रीलंका टीम ने एकतरफा मैच में पांच ओवर्स पहले ही 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद विनिंग श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टीम की जीत से खुशी जाहिर की साथ ही टीम की तारीफ की।

जिस तरह से खेल खेला उससे खुश हैं: Dasun Shanaka

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने जीत के बाद खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रदर्शन किया वो इससे काफी खुश है। दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा

“जिस तरह से हमने खेल खेला उससे वास्तव में खुश हैं, हमने कुछ चीजें करने की ठानी और अच्छा प्रदर्शन किया। हम जानते थे कि स्पिन एक प्रमुख भूमिका निभाएगा, हमें पता था कि वे गति चाहते हैं, इसलिए हमने बैक-एंड के लिए बहुत अधिक स्पिन रखी। वह इस साल (कुसल मेंडिस पर) लगातार अच्छा रहा है, ज्यादातर बार स्थिति के अनुसार खेला है, यही वह क्षेत्र है जिसमें उसने सुधार किया है”।

Also Read : सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी इन 4 टीमों के बीच होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल, ये 2 बड़ी टीमें होंगी ग्रुप लीग से ही बाहर

श्रीलंका टीम की निरंतरता की जरूरत थी: Dasun Shanaka

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने आगे कहा कि

“श्रीलंका को लंबे समय से जिस निरंतरता की जरूरत थी, वह हमें विलासिता प्रदान करती है। डेथ बॉलिंग एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, बल्ले से शुरुआत बहुत महत्वपूर्ण है और यहीं से हम आगे जाकर सकारात्मकता ले सकते हैं। आज हमारे साथ आने वाले समर्थकों का शुक्रिया”।

श्रीलंका टीम ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की। आयरलैंड टीम ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे, बदले में टीम श्रीलंका ने 15 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसके बाद श्रीलंका टीम को 9 विकेट से 30 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली।

Also Read : टी20 विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा होते ये 3 अनुभवी खिलाड़ी तो इतनी जल्दी वर्ल्ड कप से बाहर नही होती विंडीज

Published on October 23, 2022 3:08 pm