नामीबिया से 55 रनों से मिली हार के बाद भड़के श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका, सीधे तौर पर इन्हें माना इस शर्मनाक हार का जिम्मेदार

टी20 विश्व कप के पहले ही मैच ने सबको चौंका दिया है. नामीबिया जो कि एक साधारण टीम मानी जाती है, उसने एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका को 55 रन से करारी हार हराई है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए दिए.

श्रीलंका इस लक्ष्य का नही कर पाई और सिर्फ 100 रन बना सकी. इस प्रकार नामीबिया ने श्रीलंका को बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को चारो खाने चित्त कर दिया और विश्व क्रिकेट को बता दिया कि उनको हल्के में न लिया जाए

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्या बोले कप्तान

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने कहा कि,

‘अतुल्य यात्रा, पिछला साल हमारे लिए एक विशेष अनुभव भरा रहा. हमने शानदार जीत से शुरुआत की है, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में अभी काफी काम करना बाकी है. यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन रहा है. उद्घाटन का दिन काफी खास रहा है लेकिन हम यहां से शुरुआत करना चाहते हैं और सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं. हम बड़ी तस्वीर को भी समझते हैं. इसका श्रेय पियरे (डी ब्रुइन) को जाता है जिस तरह से उन्होंने इस टीम में कोचिंग स्थापित की है, एक वह जो एक जीतने वाली संस्कृति है और एक जो हमेसा साथ रहती है. सीमित संसाधनों के साथ, मुझे नहीं लगता कि कोई और है जो इतना तंग खेल का जहाज चला सकता है.’

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2022: नेट्स में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे दिनेश कार्तिक, नहीं ले रहे थे रुकने का नाम, मोहम्मद शमी ने घातक गेंद से किया शांत

श्रीलंका के कप्तान शनाका ने कहा कि

, ‘सतह ने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की और यह चिंता का विषय है. एक बार जब हम पावरप्ले में तीन विकेट खो देते हैं, तो हम आमतौर पर खेल से बाहर हो जाते हैं. योजनाएँ सरल होनी चाहिए, हमें कुछ विशेष करने की आवश्यकता नहीं है. हमें एक अच्छी टीम मिली है, यह प्रक्रिया के बारे में है. जब हम 160 के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो हमें कुछ साझेदारियों की जरूरत होती है. ओपनर्स को जरूरत है अच्छा शुरुआत देने के लिए और नंबर 3 पर क्लिक करने के लिए.’

ALSO READ: नीदरलैंड्स ने रोमांचक मुकाबले में यूएई को 3 विकेट से हराया, जानिए क्या रहा टर्निंग पॉइंट

Exit mobile version