IPL
IPL Trophy during day two of the TATA Indian Premier League Player Auction held at the ITC Gardenia hotel in Bengaluru on the 13th February 2022 Photo by Arjun Singh / Sportzpics for IPL

IPL Point Table : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के लीग मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहें हैं। वैसे ही आईपीएल की प्वाइंट टेबल में बड़ा फेर बदल देखने को मिल रहा है। बीती रात हुए चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के साथ हुए मैच के बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है। 38वें मैच के बाद क्या हुए इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) की प्वाइंट टेबल का हाल….

चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पंजाब की पोजिशन में सुधार

PBKS vs CSK IPL 2022
PBKS vs CSK IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग का 38वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) बनाम पंजाब किंग्स ( PBKS) के बीच हुआ। इस मैच में टॉस रविंद्र जडेजा ने जीता, लेकिन विजय कैप्टन मयंक अग्रवाल की हुई। पहले बल्लेबजाई करने उतरी पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की नाबाद 88 रन और भानूका राजपक्षे की 42 रन की पारी के चलते चार विकेट खोला 187 रन बनाए।

बदले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 176 रन की बना सकी। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की 11 रन से ये मैच हराना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स की तरह से अंबाती रायुडू ने 200 के स्ट्राइक रेट से 78 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रन की पारी खेली है।

आईपीएल प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव

IPL 2022 POINT TABLES
IPL 2022 POINT TABLES

इंडियन प्रीमियर लीग में इस मैच के बाद पंजाब किंग्स की 8वीं पोजिशन से लाभ हुआ है। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 की प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर थी। लेकिन इस मैच में जीत के दो अंक के बाद पंजाब किंग्स की टीम 6वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किल बढ़ती जा रही है। मुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस साल प्ले ऑफ की लिस्ट से बाहर हो रही है।

ALSO READ:IPL 2022: कगिसो रबाडा ने कहा धोनी को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल, इस युवा भारतीय गेंदबाज को बताया भविष्य का सुपरस्टार

गुजरात टाइटंस है टॉप पर

hardik pandya gujrat titans

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ( GT) टॉप पर है। गुजरात टाइटंस की टीम के पास 12 अंक है, जिसके बाद वो टॉप पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) की टीम 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स ( RR), लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) भी 10 अंक के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

पंजाब किंग्स ( PBKS) बीती रात मैच के दो अंक जीतकर 8 अंक के साथ 6वें और दिल्ली कैपिटल्स ( DC) 8 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) 4 और मुंबई इंडियंस ( MI) 0 अंक के साथ 9वें और 10वें स्थान पर है। इस बार टीम के रनरेट का काफी महत्व होने वाला है। टीम को मैच जीतकर दो अंक के साथ आठ रन रेट भी अच्छा रखना होगा।

ALSO READ: IPL 2022: कप्तान से कम नहीं है पंजाब किंग्स में शिखर धवन की जिम्मेदारी, गब्बर ने बताया टीम में क्या है उनकी भूमिका

Published on April 26, 2022 11:09 am