CHENNAI SUPER KINGS

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) दुनिया की सबसे कठिन लीग है। विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ कई बार युवा खिलाड़ी शामिल हो जाते हैं। लेकिन लंबे वक्त तक टिक नहीं पाते हैं। आज हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ऐसे छह खिलाड़ियों के विषय में बताने जा रहें हैं। जोकि चेन्नई के लिए एक मैच खेलकर दोबारा स्क्वाड में नजर नहीं आए।

1-सूरज रणदीव (Suraj Randiv)

चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) ने 2011 में श्रीलंका के खिलाड़ी सूरज रणदीव (Suraj Randiv) को अपनी स्क्वाड में शामिल किया। बाएं हाथ के इस ऑफ स्पिन गेंदबाज सूरज रणदीव (Suraj Randiv) को चेन्नई सुपर किंग्स ने डेब्यू करने का मौका दिया। उन्होंने आईपीएल 2011 में चेन्नई की तरफ से कुल 8 आईपीएल मैच खेले और 7.69 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 विकेट अपने नाम भी किए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 में आईपीएल की ट्राफी भी जीती थी। उसी साल चेन्नई ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। सूरज रणदीव (Suraj Randiv) के टी20 इंटरनेशनल करियर में 7 मैच खेले है और 6.62 के इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किये है। 2011 के बाद वो आईपीएल में नजर नहीं आए।

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर ये 3 खिलाड़ी बनायेंगे केएल राहुल को चैम्पियन, हल्के में लेने की गलती न करे जिम्बाब्वे

2- सी गणपति (C Ganapathy)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में तेज गेंदबाज सी गणपति (C Ganapathy) को अपनी स्क्वाड में जोड़ा। लीग मैच के दौरान स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका भी दिया गया। लेकिन उस मैच के एक ओवर में 13 रन खर्च कर खिलाड़ी ने एक विकेट भी नही ले सके। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 25 टी20 मैच खेले है और 6.42 के इकॉनमी से 33 विकेट लिए।

3- जस्टिन केम्प (Justin Kemp)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में ही दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर खिलाड़ी जस्टिन केम्प (Justin Kemp) को भी अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। इस सीजन खिलाड़ी को चेन्नई की तरफ से पांच मैच खेलने का मौका मिला और उसमे खिलाड़ी ने 24 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी हासिल किए।

जस्टिन केम्प (Justin Kemp) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 मैच खेले है जिसमें 126.88 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

4- मखाया एंटिनी ( (Makhaya Ntini)

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने थे। आईपीएल 2008 में मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) ने 9 मैच खेले और 6.91 के इकॉनमी रेट की मदद से सात विकेट चटकाए है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ( (Makhaya Ntini) ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें 9.31 के इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं।

ALSO READ: REPORTS: Ravindra Jadeja के भविष्य का हुआ फैसला IPL 2023 में CSK का नहीं होंगे हिस्सा, इस टीम के लिए खेलते आयेंगे नजर

5- एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff)

आईपीएल 2009 में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2009 में कुल 3 मैच खेले है, जिसमें 62 रन बनाये। ऑल राउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी के दौरान 9.55 के इकॉनमी रेट की मदद से 2 विकेट भी हासिल किए।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के टी20 इंटरनेशनल में 7 मैच खेले है और 12.66 की औसत से 76 रन बनाये है और 6.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 विकेट लिए हैं।

6- चमारा कपुगेदरा (Chamara Kapugedara)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2008 में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चमारा कपुगेदरा (Chamara Kapugedara) को स्क्वाड में शामिल किया था। आईपीएल 2008 में चमारा कपुगेदरा (Chamara Kapugedara) ने पांच मैच में सिर्फ 16 रन ही बनाए थे।

श्रीलंका के दाएं हाथ के खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 43 मैच में 118.95 के स्ट्राइक रेट से 703 रन बनाये है। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे से पहले भारत को लगा झटका, 4 महीने बाद वापसी करने वाला धाकड़ ऑलराउंडर हुआ चोटिल

Published on August 15, 2022 11:29 pm