खुशखबरी! 200 रूपये कम हुई LPG सिलेंडर की कीमत, अब मात्र इतने में ले जा सकते हैं घर

LPG सिलेंडर की मंहगाई को लेकर जनता काफी परेशान दिखाई दे रही है. दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्राइस के साथ लोगों की परेशानी में इज़ाफा हो रहा है. वहीं, इंडेन ने अपने सिलेंडर में 135 रूपए की गिरावट की है. कंपनी ने कॉमर्शियल सिलेंडर में इस छूट को लागू किया है, जबकि घरेलू सिलेंडर्स में कोई छूट नहीं दी गई है. घरेलू 14.2 किलो वाला सिलेंडर अपने पुरान रेट पर मिल रहा है.

मई में दो बार लगा था झटाक

LPG CYLINDER

19 मई को ही सिलेंडर्स में की कीमतों में ब्रद्धि की गई थी. कॉमर्शियल ग्राहकों को राहत मिली हैं. वहीं घरेलू ग्राहको को अभी 19 मई वाले रेट पर सिलेंडर मुहईया कराया जा रहा है. मई के महीने में दो बार लोगों को बढ़ती कीमतों की मार पड़ी है. पहली बार 7 मई को सिलेंडर की प्राइस 50 रूपए बढ़ी थी. फिर 19 मई को रेट में बढोत्तरी की गई. 7 मई को घरेलू सिलेंडर महंगा हुआ था वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर 10 रूपए सस्ता किया गया था. इसके बाद 19 मई को 8 रूपए बढ़ाए गए थे.

1 जून से नए रेट पर मिलेगा 19 किलो का सिलेंडर

LPG GAS CYLINDER

19 किलो वाला सिलेंडर 1 जून से नए पैसों पर मिलेगा. लोगों को कॉमर्शियल सिलेंडर पर 135 रूपए की छूट 1 जून से मिलनी शुरू हो जाएगी. पहले 19 किलो का सिलेंडर दिल्ली में 2354 रूपए का मिल रहा था. छूट के बाद इसकी कीमत 2219 हो जाएगी, मुंबई में 2306 के स्थान पर 2171 रूपए का मिलेगा, कोलकत्ता में 2454 की स्थान पर 2322 रूपए का मिलेगा और चेन्नई में 2507 के स्थान पर 19 किलो का सिलेंडर 2373 रूपए का मिलेगा.

मार्च में इस 19 किलो के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2012 रूपए थी. मई में इज़ाफे के बाद इसकी कीमत बढ़कर 2253 रूपए हुई और 1 मई को इसकी कीमत 2355 रूपए हो गई थी. अब एक बार फिर इसकी कीमतों में राहत मिल गई है.

Published on June 1, 2022 6:36 pm