दिल्ली कैपिटल्स कोच

शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में मुंबई ने 5 विकेट से बाज़ी मार ली थी. दिल्ली ने इस मैच के साथ प्लेऑफ की उम्मीद भी खो दी. दिल्ली की इस जीत से आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है. इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत को हार का ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. पंत की कुछ गलतियों के चलते दिल्ली को मैच गंवाना पड़ गया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये एक करो या मरो का मैच था.

रिकी पोंटिंग ने पंत को ठहराया हार का ज़िम्मेदार

DELHI CAPITALS

मैच के बाद बात करते हुए कोट रिकी पोंटिंग ने कप्तान पंत को इस मैच के हार का कारण बताया. पोंटिंग ने अपनी बात करते हुए कहा,

‘वह (पंत) युवा खिलाड़ी है और कप्तानी की बारीकियां सीख रहा है. टी20 टीम का कप्तान होना कोई आसान काम नहीं है, विशेषकर आईपीएल में जो इतना दबाव भरा टूर्नामेंट है और इसमें आप जो भी करते हो, उस प्रत्येक चीज पर गहरी नजर रखी जाती है. उसे निश्चित रूप से मेरा पूरा समर्थन प्राप्त है.’

ALSO READ: Ranji Trophy: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को फिर किया गया नजरअंदाज, मुंबई ने पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को दी ये जिम्मेदारी

पोंटिंग ने शुरूआती बल्लेबाज़ी को भी बताया कसूरवार

14.5वें ओवर में ऋषभ पंत की ये गलती बनी दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ से बाहर होने की वजह, छीन सकती है अब कप्तानीऍ

अपनी बात को आगे करते हुए रिकी पोंटिंग ने टीम की शुरूआती बल्लेबाज़ी को ज़िम्मेदार बताया है. पोंटिंग ने अपनी बात करते हुए कहा,

‘खेल के एक पहलू पर उंगली उठाना हमेशा मुश्किल होता है. हमारी बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम का प्रदर्शन बहुत खराब था, हमने 40 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, जो टी20 मैच शुरू करने का आदर्श तरीका नहीं है, विशेषकर बड़े मैचों में जिसमें आपको जीत दर्ज करनी ही हो. टिम डेविड निश्चित रूपसे अच्छा खेला। वह शायद पहली ही गेंद पर आउट था लेकिन खेल के कई पहलू हैं जिससे हम निराश होंगे. खिलाड़ियों को इस तरह के मैचों से ही सीख लेने की जरूरत है. मैं काफी निराश महसूस कर रहा था कि मैच हमारे हाथों से निकल गया, हम अंतिम कुछ ओवरों में मैच अपने हक में खत्म नहीं कर सके.’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा,

‘अगर मैं अपने पूरे सीजन को देखूं तो यह कहना उचित होगा कि हमारे गेंदबाजी ग्रुप ने शायद हमारे बल्लेबाजी ग्रुप से कहीं बेहतर काम किया. हमारा बल्लेबाजी ग्रुप वास्तव में अनिरंतर रहा और शायद उतने रन नहीं बना सका जितने हमें बनाने चाहिए थे.’

ALSO READ: चेन्नई सुपर किंग्स का ये स्टार बल्लेबाज अब बड़ौदा के लिए खेलेगा क्रिकेट, महेंद्र सिंह धोनी को अकेले जीता चूका है कई मैच

Published on May 26, 2022 10:08 pm