ख़त्म हो गया इन 5 युवा खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, पहले वाले ने अभी करियर की शुरुआत ही की थी
ख़त्म हो गया इन 5 युवा खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, पहले वाले ने अभी करियर की शुरुआत ही की थी

Cheteshwar Pujara Double Century : भारतीय टीम क्रिकेट टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ( Cheteshwer Pujara) जिन्हें टीम से उनकी गिरती फॉर्म के कारण बाहर कर दिया गया था। उन्होंने उसका जवाब अपने बल्ले से दिया है। चेतेश्वर पुजारा ने डबल सेंचुरी लगाकर अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। लेकिन विदेशी धरती कर उन्होंने रनों की बारिश कर दी है। साथ ही डबल सेंचुरी भी लगा दी है।

चेतेश्वर पुजारा का शानदार प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट

इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी के लिए जुटे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) में अपने बल्ले से कमाल करते हुए डर्बीशर को ड्रॉ पर रोक दिया। इस साल के मौजूदा सत्र में अपना पहला मैच खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 387 गेंद में 23 चौकों के साथ नाबाद 201 रन बनाए। इसी के साथ ही कप्तान हेन्स ने भी 491 गेंद में 243 रन बनाए जिसमें 22 चौके शमिल हैं। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए 351 रन बनाकर ससेक्स ने दूसरी पारी में 513 रन बनाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा करेगे वापसी ?

चेतेश्वर पुजारा

इंडियन टेस्ट टीम से साउथ अफ्रीका दौरे में चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया था। चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड की धरती पर डबल सेंचुरी लगाकर अपने अनुभव और बल्लेबाजी को एक बार फिर से सबसे सामने रखा है। चेतेश्वर पुजारा इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अपनी वापसी की उम्मीद कर सकते है।

ALSO READ:IPL 2022 : फॉर्म में लौटा धोनी का चैम्पियन, टीम से निकालने की हो रही थी मांग, तभी दिखाया बल्ले का ग़दर

काउंटी में ससेक्स में फॉलो अप कर रही है टीम

चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट

ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ( Sussex County Cricket Club) की टीम अभी काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 ( County Championship Division 2) में कुल आठ टीम में अंतिम स्थान पर चल रही है। आईपीएल से दूर इंग्लैंड में यू प्रतियोगिता खेली जा रही है। ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ( Sussex County Cricket Club) के दो मैच में 13 अंक हो गए हैं। टीम को अपने पहले मैच में नॉर्थहैम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ( Northamptonshire County Cricket Club) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

इस लीग में आईपीएल से दूर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा हिस्सा ले रहे है। बता दें, आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा का टीम के प्लेइंग इलेवन में रखे जाने में काफी कम मौके मिले हैं। जिसके बाद अब चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ना खरीदे जाने के बाद वो ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ( Sussex County Cricket Club) का हिस्सा है। जोकि काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 ( County Championship Division 2) की टीम है।

ALSO READ:CSK vs GT: धोनी के तरह रविंद्र जडेजा को भी जीत के लिए लेने होंगे ये 3 कठोर फैसले, तभी प्लेऑफ में बनेगें मौके

Published on April 18, 2022 5:31 pm