ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा: भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वन डे सीरीज ( IND VS BAN) खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की हार को खेल से जोड़ते हुए बड़ा बयान दे दिया है। रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों पर नाराज़गी दिखाते हुए कहा कि मैच में ज़्यादा रन ही नही थे, ऐसे खेल की आदत हो गई है।

गेंदबाज़ मैच आखिर तक ले गए, लेकिन रन ही नहीं थे : Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच पहले वन डे मैच में टीम इंडिया 50 ओवर्स से पहले ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने कहा कि

“यह एक बहुत करीबी मैच था। हमने मैच में वापसी भी कर ली थी, लेकिन हमारी बल्लेबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी, हालांकि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और विरोधी टीम को आखिर तक दवाब में बनाए रखा और मैच को बिल्कुल आखिर तक ले गए, अगर हम पूरे मैच को देखें तो हमने अच्छी गेंदबाजी की थी और आखिरी के कुछ ओवरों में हमने विकेट भी हासिल किए थे, हम समय-समय पर विकेट लेते रहे, लेकिन हमारे पास ज्यादा रन नहीं थे, इसलिए मैच नहीं बचाया जा सका”।

Also Read: IND vs BAN: “ये वापस से चोटिल क्यों नहीं हो जाता” केएल राहुल के ड्राप कैच के चलते भारत ने झेली शर्मनाक हार, फैंस ने लगाई फटकार

अब ऐसे खेल की आदत हो चुकी है : Rohit Sharma

भारतीय कप्तान ने टीम के आलआउट होने के बाद मिली हार के बाद कहा कि

“अगर मैच में 30-40 रन और होते तो हम मैच बचा सकते थे, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी की अगर वह थोड़ा और टिकते तो हम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकते थे। लेकिन दुर्भाग्य से हमने बीच में विकेट गंवाए और वापसी करना आसान नहीं है, वहीं पिच थोड़ी चुनौतीपूर्ण थी, गेंद ज्यादा टर्न कर रही थी, ऐसे में हमारे बल्लेबाजों को यह समझना था कि हमें कैसे खेलना है। हम कोई बहाना नहीं बनाना चाहते लेकिन हम इस प्रकार की परिस्थितियों के आदी हो चुके हैं”।

आगे कप्तान रोहित ने कहा कि

“हमें यह देखने की जरूरत है कि इन हालात में उनके स्पिनरों के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करनी है, ये लोग ऐसी परिस्थितियों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, यह दबाव से निपटने के बारे में भी जानते हैं, एक बार जब आप इस तरह की परिस्थतियों में जीत लेते हैं तो यह आपको आत्मविश्वास देता है, हमें दबाव की स्थितियों को कैसे संभालना है यह सीखना बहुत महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि हम अगले मैच में चीजों को बदलेंगे”।

Also Read : गौतम गंभीर ने कहा टी20 विश्व कप जीतना है तो हार्दिक पंड्या नहीं इस खिलाड़ी को बनाएं रोहित शर्मा की जगह कप्तान