GOLD PRICE

शादी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में सोने और चांदी की खरीदारी बहुत तेजी से लोग कर रहे हैं। वहीं बजट 2023 के आने के बाद सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया, जिसके बाद सोने का भाव अपने रिकॉर्ड के लेवल पर पहुंच गया था। ग्लोबल मार्केट में भी तेजी आने के बाद घरेलू बाजार में गोल्ड की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का रेट 58,600 रुपए हो गया है।

जाने कितना महंगा हुआ सोना और चांदी का रेट

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 को पेश किया। बजट पेश होने के बाद सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोने के दाम में 770 रुपए की बढ़ोतरी हुई। उसके बाद सोना 58680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

वहीं बजट से पहले सोना 57910 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत 1491 रुपए के उछाल के साथ 71666 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

विदेशों में महंगा हुआ सोना

बात करें ग्लोबल मार्केट की तो विदेशी बाजारों में सोना का दाम बढ़कर 1923 डॉलर प्रति औंस हो गया है। जबकि चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और चांदी 23.2 $60 प्रति औंस पर रही।

ALSO READ: LPG Price Update: 1 दिसम्बर से बदले एलपीजी के दाम, जानिए कितने हुए कम और कितनी बढ़ी कीमत

 एक्सपर्ट का क्या कहना है

एक्सपर्ट की मानें तो कॉमिक्स में गोल्ड की हाजिर कीमत अपने पिछले रिकॉर्ड के मुकाबले मजबूत होकर 1956 डॉलर प्रतिवर्ष का बिजनेस कर रही थी। वहीं चांदी के दाम में भी 24.1 $5 प्रति औंस पर रही थी। एक्सपर्ट ने कहा कि बिजनेसमैन यूरोपीय केंद्रीय बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीतिगत फैसलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

ऐसे चेक करें गोल्ड का दाम

अगर आप भी घर बैठ कर सोने का दाम चेक करना चाहते हैं तो इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप 89556 64733 पर मिस कॉल करके गोल्ड का रेट चेक कर सकते हैं। आप इस नंबर पर मैसेज भी भेज सकते हैं।

ALSO READ: Gold Price Update: सातवें आसमान पर सोना और चांदी, जानें- कहां पहुंचा भाव?

Published on February 3, 2023 5:09 pm