: 'हम चाहते हैं साउथ अफ्रीका आज उसे ड्राप कर दे' भुवनेश्वर कुमार ने बताया किस अफ्रीकन खिलाड़ी से भयभीत है टीम इंडिया
: 'हम चाहते हैं साउथ अफ्रीका आज उसे ड्राप कर दे' भुवनेश्वर कुमार ने बताया किस अफ्रीकन खिलाड़ी से भयभीत है टीम इंडिया

इंडिया और अफ्रीका(IND vs SA) के बीच हो रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में इंडिया पहला मैच हार गई है. दूसरे मैच के लिए इंडिया(INDIA) पर खासा दवाब देखने को मिल रहा है. इस दवाब का अंदाज़ा आप भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR) की बातों से लगा सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैं चहाता हूं कि डेविड मिलर(DEVID MILLER) टीम से ड्रॉप कर दिया जाए. मिलर ने पहले मैच में अपनी टीम के लिए 31 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

भुवनेश्वर कुमार ने कही बड़ी बात

Bhuvneshwar Kumar

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR) ने बात चीत की है. उन्होंने सबसे पहले तो इंडिया टीम के नए कप्तान बने ऋषभ पंत(RISHAB PANT) का बचाव किया. इसके बाद उन्होंने टीम की गेंदबाज़ी यूनिट को लेकर बातचीत की. इसी बातचीत के बीच उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,

“डेविड मिलर को गेंदबाज़ी करना बेहद मुश्किल काम है. वो शानदार फॉर्म में हैं, मैं तो चहाता हूं कि साउथ अफ्रीका उन्हें टीम स ड्रॉप कर दे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. आईपीएल में मिलर ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. उन्हें गेंदबाज़ी करना काफी मुश्किल है.”

ALSO READ: बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं जुबिन नौटियाल, सबसे छुपकर लंबे समय से कर रहे थे डेट

दूसरे मैच पर टीम इंडिया की नज़र

IND vs SA

सीरीज के पहले मैच में हार के बाद इंडिया टीम दूसरे मैच पर नज़र बनाए हुए है. दूसरा मैच कटक में रविवार को शाम 7 बजे होना है. इस मैच के लिए इंडिया ज़ोरों-शोरों से तैयारी में लगी हुई है. इस दूसरे मैच में आप टीम में कई बदलाव भी देख सकते हैं. पहले मैच की परफॉर्मेंस के हिसाब से टीम में बदलाव तय माने जा रहे हैं. ये बदलाव टीम की गेंदबाज़ी यूनिट में किए जा सकते हैं. अपनी खराब गेंदबाज़ी के चलते ही टीम ने अपना पहला मैच गवा दिया था. एक अच्छा टोटल बनाने के बाद गेंदबाज़ उसे डिफेंड करने में नाकाम रहे.

ALSO READ: भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच आई खुशखबरी, पिता बनने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस ने शेयर की GOOD न्यूज़

Published on June 12, 2022 5:27 pm