LITTON DAS POST MATCH

लिटन दास: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज ( IND VS BAN) के बीच दूसरे मैच में भी हार का सामना करना है। पहले मैच में हार के बाद दूसरे मैच में भी 5 रन से हार मिली है, जिसके बाद सीरीज में 0-2 से हार मिली है। सीरीज का तीसरा मैच शनिवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरे मैच में जीत के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने कहा कि वो बतौर कप्तान अपनी पहली जीत से काफी खुश हैं।

महमदुल्लाह और मेहदी ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया: Litton Das

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान लिटन दास ने अपने खिलाड़ियों महमदुल्लाह और मेहदी की काफी तारीफ की। उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की तारीफ की। लिटन दास ( Litton Das) ने कहा

“कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज जीतकर बहुत खुश हूं, अच्छा लग रहा है। हमें लगा कि 240-250 अच्छा स्कोर है। हम दबाव में थे लेकिन वे (महमदुल्लाह और मेहदी) शानदार थे। पता नहीं उनकी बातचीत क्या थी, लेकिन उन्होंने जो किया वह शानदार था। मैं अपने मुख्य गेंदबाजों को घुमाना चाहता था, क्योंकि दूसरे हाफ में यह अच्छी पिच थी, इसलिए मैं अपने कई मुख्य गेंदबाजों को जल्दी गेंदबाजी नहीं करा सकता था। अगले गेम का फोकस जीत पर भी होगा”।

लिटन दास ने कहा कि वो बतौर कप्तान टीम इंडिया के खिलाफ मिली जीत काफी खुश हैं। साथ ही शनिवार को खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मैच में भी जीत पर फोकस की बात की।

Also Read: IND vs BAN: दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया से होगी इन खिलाड़ियों की छुट्टी

भारतीय टीम की सीरीज में 0-2 से हार

टीम इंडिया न्यूजीलैंड में वन डे सीरीज हारने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज 0-2 से गवां चुकी है। सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को खेला जाना है। इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए। बदले में टीम इंडिया 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 266 रन ही बना सकी। जिसके बाद मुकाबला 5 रन से हार गई।

Also Read: IND vs BAN: “मै भारतीयों को…..” लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बनते ही बदले मेंहदी हसन के तेवर, भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात