BABAR AZAM PRESS ENG VS PAK

इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम पाकिस्तान को 26 रनों से करारी हार दे दी है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है तो वहीं पाकिस्तान के हाथ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका भी निकल गया है। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे बाबर आजम से तीखे सवाल पूछे गए।

जब पत्रकार ने पूछे बाबर से तीखे सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस पर एक रिपोर्टर ने बाबर से पूछा कि- परफॉर्मेंस को लेकर अगर बात करें तो आप अहम मौकों पर उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी क्यों नहीं करते हैं? उस पर आप क्या कहना चाहेंगे? तो उस पर बाबर आजम ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि

‘देखें, जब करेंगे भी तो भी कहेंगे कि इसने आसान हालातों में ऐसा किया, और जब नहीं होता तो वो वैसे ही कहते हैं। मेरे ख्याल से जिस तरह ऑस्ट्रेलिया वाला मैच था, वो मेरे ख्याल से कोई और नहीं, मैं ही खेला था।’

Read More : दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बनाया इंग्लैंड पर दबदबा, 23 साल के अबरार ने डेब्यू मैच में ही रचा इतिहास झटके 7 विकेट

इंग्लैंड ने पाकिस्तान में जीते लगातार दो मुकाबले

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 355 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। लेकिन उनकी टीम मैच के चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद ही 328 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि यह पहला ऐसा मौका है, जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान में लगातार दो टेस्ट मुकाबले जीते हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला रावलपिंडी में 74 रनों से जीता था, तो वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर को कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read More : दुनिया के सामने फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, इंग्लैंड टीम के होटल के सामने चली गोलियां रद्द हो सकता था दूसरा टेस्ट

Published on December 13, 2022 8:35 pm