रिकी पोंटिंग

हमेशा से ही भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम की तुलना होती रही है। क्रिकेट जगत में अक्सर दोनों खिलाड़ियों को लेकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की जंग छिड़ी रहती है।

हाल ही में हुए आईसीसी अवार्ड्स की घोषणा के बाद एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बहस छिड़ गई है। जिसको हाल ही में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है। जिसने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।

रिकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात

हाल ही में आईसीसी अवार्ड्स की घोषणा हुई थी। जिसके बाद हाल ही में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के डिजिटल शो द आईसीसी रिव्यू में पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ की। उन्होंने कहा,

‘तकनीकी रूप से वह बहुत अच्छे हैं। उनके पास अलग अलग परस्थितियों में खेलने की क्षमता है। वह स्पिन और पेस बॉलिंग को बहुत अच्छे से खेलता है। दुनिया भर की अलग-अलग स्थितियों में वह ढलने में भी काबिल है। यही महान खिलाड़ियों को अच्छे खिलाड़ियों से अलग बनाता है।’

उन्होंने आगे कहा,

‘मानसिक तौर पर महान खिलाड़ी बेहद मजबूत होते हैं। सिर्फ देखना यह होता है कि वह वनडे में पारी को कैसे कंट्रोल करता है। कितनी देर तक टेस्ट मैच में क्रीज पर टिकता है और जब रन बनाने की जरूरत होती है तो क्या टेक्नीक अपनाता है।’

हालांकि रिकी पोंटिंग को अब भी लगता है कि बाबर आजम पीक पर नहीं है। उनका मानना है कि उन्हें अपनी कुछ और गलतियों में सुधार करना चाहिए।

ALSO READ:IND vs NZ: दूसरे टी20 से पहले आई ये बड़ी अपडेट टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर होगा बाहर, ये खिलाड़ी लेगा टीम में जगह

आईसीसी अवार्ड्स में छाए

वही आपको बता दें कि साल 2022 के आईसीसी अवार्ड्स में पूरी तरह से बाबर आजम छाए रहे। उन्हें आईसीसी के दो अहम पुरुष क्रिकेट अवॉर्ड, सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें टेस्ट और वन-डे टीम ऑफ द ईयर में भी चुना गया है। जहां उन्हें एकदिवसीय टीम की कमान भी सौंपी गई है।

वही अगर हम बाबर आजम के आकड़ों की बात करें तो 2022 में 1184 टेस्ट रन, 85 वनडे मैचों में 679 रन और टी20 क्रिकेट में 735 रन बनाए हैं। वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक और वन-डे में 17 शतक जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 शतक लगा चुके हैं। बाबर आजम का तीनों फॉर्मेट में 40 से ज्यादा का औसत है।

ALSO READ:IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! नहीं खेलना चाहता टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुशमन खिलाड़ी