टी20

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर विश्वकप टी20 महासंग्राम का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दोनो सेमीफाइनल की तरह ही एक ओवर से पहले ही खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए। पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई लेकिन 10 ओवर के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी करके ये लक्ष्य बनाया। अंत में न्यूजीलैंड के सेट बल्लेबाज आउट हुए जिसके चलते न्यूजीलैंड 10 से 15 रन कम बना पाया।

ऑस्ट्रेलिया को मिला 173 रन का लक्ष्य

173 लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही कप्तान फिंच का विकेट खो दिया। लेकिन रन गति को नही रुकने दिया। अपनी आत्मविश्वासी, दमदार और आला दर्ज की बल्लेबाजी के दम पर विश्वकप का खिताब जीता। विश्वकप 2021 के सांतवे संस्करण का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंदों से पहले ही मैच जीतकर पहली बार विश्व विजेता बन गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने वार्नर के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिसके चलते मुकाबला एक तरफा हो गया। दोनो टीमों की खास बातें…

ऑस्ट्रेलिया

पहली पारी ( न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी) की खास बातें

• ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया।

• न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन चार विकेट खोकर बनाए।

• पहले पावरप्ले में मात्र 32 रन और 10 ओवर में 58 रन बनाए।

• कप्तान विलियमसन ने सूझबूझ भरी धमाकेदार कप्तानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 48 गेंदों में 85 रन बनाए। जिसमे 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

• विलियमसन का 41 रन पर कैच ड्रॉप हुआ था। उन्होंने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए। विलियमसन का इस फाइनल मुकाबले में ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। पहला उन्होंने भारत के वो विरूद्ध 95 रन बनाए थे।

• पारी का 16वा ओवर सबसे बड़ा ओवर रहा, जिसमे 22 रन बने।

• 17 वे ओवर में मैच का रुख बदला, हेजलवुड ने दोनो सेट बल्लेबाज फिलिस्फ और कप्तान विलियमसन का विकेट झटका। जोकि खतरनाक फॉर्म में थे।

• 17.5 ओवर पर नीशम और सीफर्ट दोनो नए बल्लेबाज क्रीज पर थे।

• मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंदों में 28 और पिछले मैच के स्टार मिचेल ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए।

• स्टार्स ने सबसे ज्यादा 60 रन दिए जिसमे वो एक भी विकेट अपने नाम नही कर पाए। हालांकि उन्होंने अपने चौथे और अंतिम ओवर में 9 ही रन खर्चे।

• हेजलवुड ने 4 की कम औसत से रन खर्चे और टीम विकेट भी लिए। जिनमे विलियम, फिलिप्स और मिचेल के महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

•पूरी पारी में 6 छक्के और 15 चौके लगे हैं।

दूसरी पारी ( ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी) की खास बातें।

• पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान फिंच 7 गेंदों पर 5 बनाकर आउट हो गए।

• पावर प्ले में 43 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाए।

• 50 रन पूरे किया 7 ओवर मे जिसमे सिर्फ फिंच का ही विकेट गिरा था।

• 10 ओवर में 82 रन बनाए। अंतिम 10 ओवर में 91 रन चाहिए। तब तक टीम ने सिर्फ कप्तान का ही विकेट गवाया था।

• 10.4 ओवर पर वार्नर ने 34 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। जिसमे उन्होंने 3 छक्के और चार चौके लगाए है।

• पारी के 100 रन 11.3 ओवर्स में 69 गेंदों पर बना लिए थे।

• 12.2 ओवर में न्यूजीलैंड गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने वार्नर को 53 रनों पर पवेलियन भेजा।

• मिचेल मार्श ने मात्र 31 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

• 14.2 पर मिलने की गेंद पर क्षेत्ररक्षण खिलाड़ी ने मैक्सवेल का मुश्किल कैच ड्रॉप किया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अंतिम 30 गेंदों पर 37 रन चाहिए थे।

• पूरे मैच में तीन अर्धशतक बने जोकि केन विलियमसन, डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने लगाए।

• ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण टीमों डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

• मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमे 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

• न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने ही दो विकेट निकाले। जिसमे उन्होंने 4 ओवर्स में 17 रन खर्चे।

• 7 बॉल रहते ही मैच जीतकर खिताब अपने नाम का लिया।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021 FINAL: “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था….” पार्टनर की गलती से शर्म से झुक गया मिचेल स्टार्क का सिर

Published on November 14, 2021 11:38 pm