एशिया कप

क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ते हैं, तो पूरा विश्व इसके रोमांच का नजारा देखता है. अंतिम बार भारत और पाकिस्तान टी-20 विश्व कप के लीग मैच में एक-दूसरे से भिड़े, जिसमें विराट कोहली के जादूई खेल से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था. अब खबर आ रही है कि एशिया कप में इस तारीख को भारत और पाकिस्तान का मैच हो सकता है.

एशिया कप में भिड़ेगे भारत-पाक

भारत और पाकिस्तान सिंतबर में होने वाले एशिया कप में आमने-सामने होंगे. बताया जा रहा है कि एशिया कप 2 सितंबर को शुरू होगा और उसके अगले दिन यानी रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान का खेल हो सकता है. लेकिन भारत पाकिस्तान मैच से पहले कोई समस्या ना आए ऐसा हो नही सकता. एशिया कप में खेलने के लिए कोई भी बोर्ड तैयार नही है और सबके अपने-अपने कारण हैं.

भारत-पाक मैच को लेकर क्या है समस्या

इस बार एशिया कप पाकिस्तान में शेड्यूल था. पीसीबी इसके लिए तैयारी कर रही थी, लेकिन ऐन मौके पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ऐलान किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान नही जाएगी और हम न्यूट्रल वेन्यू की मांग करते हैं.

इसके बाद ऊधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भी धमकी दी कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही आया तो वह भी हिन्दुस्तान विश्व कप खेलने नही जाएंगे.

एकदिवसीय फाॅर्मेट में होगा एशिया कप

इस बार एशिया कप 50 ओवर के फाॅर्मेट में होगा. पिछले बार यह टी-20 फाॅर्मेट में हुआ था जिसमें श्रीलंका चैंपियन बनी थी. अगर एशिया कप के इतिहास की बात करे तो सबसे पहले एशिया कप 1984 में आयोजित किया गया था. उस वक्त भी यह 50 ओवर के फाॅर्मेट में खेला गया था.

अबतक कुल मिलाकर एशिया कप के 14 संस्करण हुए हैं, जिसमें से भारत ने सबसे ज्यादा 7 (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018) बार खिताब अपने नाम किया है.

वहीं श्रीलंका की टीम 6 (1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022) बार एशियाई चैंपियन बनी है. पाकिस्तान ने दो (2000 और 2012) में यह खिताब जीता था.

ALSO READ: साक्षी धोनी ने खोला MS DHONI का राज,कहा उनकी इस लत से रात में सो तक नहीं पाती

Published on June 3, 2023 4:21 pm