IND vs PAK

काफी समय से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर जोरों- शोरों से चर्चा चल रही थी और बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (JAY SHAH) ने यह पहले ही कह दिया था कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India), पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा नहीं करेगी.

इसी बीच पाकिस्तान को एक जोरदार झटका लगा है और अब पाकिस्तान के हाथों एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी छिन चुकी है. यानी कि अब भारत (Team India) को इसके लिए पाकिस्तान (IND vs PAK) का दौरा नहीं करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यूएई (UAE) में हो सकता है.

भारत ने दिखाई पाकिस्तान को औकात

हालांकि एशिया कप 2023 (AsiaCup 2023) के आयोजन को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन भारत के पाकिस्तान (IND vs PAK) जाने से मना करने के बाद यह तकरीबन तय माना जा रहा है कि इसका आयोजन पाकिस्तान में तो नहीं होगा.

इससे पहले जब जय शाह (Jay Shah) ने यह बात कही थी कि टीम इंडिया (Team India), एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, तो इसका पलटवार करते हुए पाकिस्तान की ओर से यह कहा गया था कि अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाक टीम (Pakistan Cricket Team) भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान भारत नहीं जाएगा. हालांकि अभी भी इस बात को लेकर तकरार जारी चल रही है.

आईसीसी की मीटिंग में हुई चर्चा

आईसीसी के मीटिंग में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर चर्चा की गई, जहां इस मीटिंग में पाकिस्तान ने अपनी ओर से बात कहते हुए बताया कि वह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपने मुकाबले भारत के जगह बांग्लादेश में खेलेगी. हालांकि आईसीसी ने पाकिस्तान के इन कयासों को ठुकरा दिया है .इस मुद्दे पर मीटिंग में चर्चा नहीं हुई है.

आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ ऐलान

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मामलों के कारण काफी समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही हैं, जहां जब से इस बात का पता चला है कि एशिया कप 2023 (AsiaCup 2023) का आयोजन पाकिस्तान में होना है.

इसके बाद से ही बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में तीखी बहस छिड़ी हुई है. हालांकि अधिकारिक रूप से इस बारे में क्या फैसला लिया जाता है, वह कुछ समय में पता लग जाएगा.

ALSO READ: IPL 2023 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, हर 20वें गेंद पर विकेट चटकाने का है रिकॉर्ड