वानिंदु हसारंगा ने बताया 60/5 पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे तो भानुका राजपक्षे से क्या हुई बात जिसके बाद बजा दी पाकिस्तान की डंका
वानिंदु हसारंगा ने बताया 60/5 पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे तो भानुका राजपक्षे से क्या हुई बात जिसके बाद बजा दी पाकिस्तान की डंका

श्रीलंका ने Asia Cup 2022 का खिताब जीत लिया है। 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। श्रीलंका की जीत के हीरो वानिंदु हसरंगा रहे जिन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी।

श्रीलंका ने की थी मैच में शानदार वापसी

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उसने एक समय 58 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। 

इसके बाद वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे ने 58 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को संकट से उबारा। वानिंदु हसरंगा ने 21 बॉल पर 36 रनों की पारी खेलाी जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था।

वानिंदु हसरंगा के आउट होने के बाद भी राजपक्षे ने तूफानी बैटिंग जारी रखी, जिसके चलते श्रीलंका छह विकेट पर 170 रन तक पहुंच पाया। भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। 

ALSO READ: Asia Cup 2022: एशिया कप फाइनल में मिली हार पचा नहीं पाए बाबर आजम, गुस्से में अपने ही खिलाड़ियों को लगाई फटकार, बताया कहां हुई गलती

वानिंदु हसरंगा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

वानिंदु हसरंगा का पूरे एशिया कप में प्रदर्शन कमाल का रहा। वह गेंद से से तो लाजवाब रहे ही, साथ में जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी शानदार रहे। उन्होंने एशिया कप में 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द सीरीज मिलने के बाद वानिंदु हसरंगा ने कहा,

“जब मैं 60/5 पर बल्लेबाजी करने के लिए निकला, तो भानुका और मैंने 150 रन बनाने की योजना बनाई, जो एक अच्छा कुल था। मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी भूमिका निभाऊंगा और अपने शॉट्स खेलूंगा। पहले कुछ ओवरों में गेंद स्विंग हुई, लेकिन जब मैंने बल्लेबाजी की तो विकेट वास्तव में अच्छा था। मुझे उपमहाद्वीप में गेंदबाजी करना पसंद है। मैं इन परिस्थितियों में स्टंप्स पर गेंदबाजी करना चाहता हूं और इसलिए मैं सफल हूं। मैं टाइट गेंदबाजी करने और डॉट बॉल डालने की कोशिश करता हूं। हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद।”

ALSO READ: Asia Cup 2022 Prize Money: श्रीलंका, हसरंगा और भानुका राजपक्षे पर हुई पैसे की बरसात, तो पाकिस्तान को भी मिली मोटी रकम, जानिए किसे मिला कितने का प्राइज मनी