STATS: मैच में बने कुल 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
STATS: मैच में बने कुल 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

एशिया कप 2022 अब अपने अंतिम चरण पर है. एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मैच आज भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहाँ टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल की अगुवाई में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अर्द्धशतकी पारी की बदौलत 173 रनों का स्कोर खड़ा किया.

श्रीलंका ने मैच जीतने के साथ बनाये कई रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम को सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका के सामने भी भारतीय टीम को शर्मिंदा होना पड़ा. श्रीलंका ने मात्र 4 विकेट गंवाकर 1 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.

भारतीय टीम के इस हार के साथ ही मैच में कुल 11 रिकॉर्ड बने, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 मैच भारतीय टीम ने जीता तो वहीं 7 मैच श्रीलंका की टीम ने अपने नाम किया है.

2. रोहित शर्मा ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 28वां अर्धशतक लगाया है.

3. ऋषभ पंत ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 50वीं पारी खेली है.

4. रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर में 32वीं बार 50+ स्कोर किया है. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली. जिन्होंने भी 32 बार ये कारनामा किया है.

ALSO READ: “एशिया कप नहीं जीता जा रहा इनसे या विश्व कप क्या खाक जीतेंगे, पैसा चाहिए इन्हें बस आईपीएल खेलो बेटा” भारत की हार के बाद भड़के फैंस, जमकर निकाला गुस्सा

5. प्रथुम निसंका ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक लगाया है.

6. श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेंट में सबसे बड़ी पहले विकेट की साझेदारी करते हुए 89 रन बनाए.

7. कुशल मेंडिस ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 8वां अर्धशतक लगाया है.

8. युजवेंद्र चहल ने आज 3 विकेट लेते ही इंटरनेशनल करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

9. दोनों श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों ने T20Is में एक पारी में 50+ स्कोर किया
एस जयसूर्या (81) और टी दिलशान (74) बनाम वेस्टइंडीज ट्रेंट ब्रिज 2009
टी दिलशान (75*) और डी चांदीमल (58) बनाम पाक मीरपुर 2016
पी निसांका (52) और के मेंडिस (51*) बनाम भारत दुबई 2022

10. एशिया कप 2022 से बाहर होने वाली भारत पहली टीम बन गया है.

11. श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई हैं.

ALSO READ: IND VS SL: पिछले मैच की हार से कुछ नहीं सीखा भारत, रोहित शर्मा की इस एक गलती की वजह से होना पड़ा एशिया कप 2022 से बाहर