बांग्लादेश को एशिया कप से बाहर करने के बाद कप्तान शनाका ने इस एक खिलाड़ी को दिया श्रीलंका को सुपर 4 में पहुँचाने का श्रेय
बांग्लादेश को एशिया कप से बाहर करने के बाद कप्तान शनाका ने इस एक खिलाड़ी को दिया श्रीलंका को सुपर 4 में पहुँचाने का श्रेय

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच के साथ ही अब सुपर 4 की तीसरी टीम भी तय हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अब श्रीलंका टीम भी सुपर 4 में जगह बना चुकी है। अफगानिस्तान से बेहद शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका टीम ने अच्छी वापसी करते हुआ एक रोमांचक मैच अपने नाम किया हैं।

मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान दासून शनका (Dasun Shanaka) ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए बदले में श्रीलंका टीम ने 19.2 ओवर्स में ही जीत हासिल कर ली, जिसके बाद कप्तान दासून शनका (Dasun Shanaka) ने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की।

सलामी बल्लेबाजों ने जिताया मैच : Dasun Shanaka

श्रीलंका क्रिकेट टीम की रोमांचक जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मैच में जीत के बाद जब कैप्टन दासून शनका ( Dasun Shanaka) बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाजों की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा

“मध्यकाल में, मुझे लगा कि यह कठिन है। लेकिन जब मैं और कुसल बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे लगा कि यह हासिल किया जा सकता है। मुझे लगता है कि सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया, हमने चर्चा की कि हमें शुरुआत के लिए उस ओपनिंग पार्टनरशिप की जरूरत है। आज, वह कुंजी थी और इसलिए हमने इस कुल का पीछा किया”।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी बनकर प्रैंक करना भारतीय फैंस को पड़ा भारी, जेल में डालने की उठी मांग

टीम के लिए फिनिशर के तौर पर कुर्बानी टीम प्राथमिकता : दासून शनका

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद मैच प्रेजेंटेशन में जब दासून शनका ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के विषय में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि टीम प्राथमिकता है। दासून शनका ( Dasun Shanaka) ने कहा

“मैंने खुद को प्रमोट करने के बारे में सोचा, लेकिन टीम की बात से मुझे नीचे आकर फिनिशर के तौर पर खेलने के लिए कुर्बानी देनी होगी। मेरी पहली प्राथमिकता टीम के लिए है। मुझे लगता है कि चमिका रन आउट हो गई, हमें लगा कि खेल खत्म हो गया है। लेकिन असिथा फर्नांडो ने वो दो शॉट बहुत अच्छे से बनाए, इन लोगों में इतनी क्षमता है। यह देखना प्यारा है”।

Also Read : T20 World Cup 2022: रिकी पोंटिंग का दावा, हार्दिक, रोहित और सूर्या नहीं ये भारतीय खिलाड़ी अकेले भारत को दिलाएगा टी20 विश्व कप