प्लेयर ऑफ द मैच मुजीब उर रहमान ने कप्तान नबी और कोच को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय
प्लेयर ऑफ द मैच मुजीब उर रहमान ने कप्तान नबी और कोच को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के महज 21 साल के युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में अच्छी जीत के बाद मुजीब उर रहमान ने दूसरे मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। जिसके बाद टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) चुना गया है। जानिए क्या कहा मुजीब उर रहमान ने….

नई गेंद से गेंदबाजी मेरी ताकत: मुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान बनाम बंगलदेश मैच में अफगान टीम के 7 विकेट से जीत के असली हीरो मुजीब उर रहमान रहे हैं। उन्होंने चार ओवर्स में 4 की ही औसत से 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए हैं। मुजीब उर रहमान के आगे खिलाड़ी फसते नजर आय। एशिया कप 2022 ( Asia Cup 2022) में खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को सुपर चार तक ले गए हैं, जिसके बाद अब सेमीफाइनल से फाइनल तक की रेस में ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक तुरुप का सिक्का साबित हो सकता है। जिसके बाद खिलाड़ी ने कहा

“मैं अपनी टीम और पूरे देश को बधाई देता हूं। नई गेंद से गेंदबाजी करना मेरी ताकत है। मैं इससे पहले शारजाह में खेल चुका हूं। मेरी सारी योजना विकेट से विकेट तक गेंदबाजी करने की थी और यह मेरे काम आया”।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs HK, MATCH PREDICTION TODAY: भारत और हांगकांग में ये टीम बनेगी आज के मैच की विजेता!

इस खिलाड़ी ने भी जीता दिल

अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने अंत में अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करके जीत दिलाई और साथ ही दर्शको का अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मनोरंजन भी किया। नजीबुल्लाह जादरान ने 17 गेंद में 252 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। जिसमें एक चौका और छ छक्के शामिल हैं। मैच जीत के बाद उन्होंने कहा

“विकेट थोड़ा नम था इसलिए मैंने सीधा खेलने की कोशिश की। मैंने कुछ गेंदें लीं और उसके बाद अपना स्वाभाविक खेल खेला। मैं सीमा को नहीं देखता। मैं सिर्फ गेंदबाज को देखता हूं और हिट करने के लिए देखता हूं” ।

Also Read : Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के वसीम अकरम, कहा बाबर आजम की इस गलती की वजह से भारत के सामने करना पड़ा हार का सामना

Published on August 31, 2022 9:38 am