AARON FINCH WTC FINAL

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हुई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। अब भारतीय टीम 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इस फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है।

भारतीय टीम है WTC फाइनल जीतने की दावेदार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने कतर में खेले जा रहे लेजेड्स प्रीमियर लीग का हिस्सा है। जहां उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा,

“मुझे समझ नहीं रहा है कि हार्दिक की टेस्ट मैच को लेकर क्या सोच रहे हैं। लेकिन जब आप शमी, उमेश, सूरज और इन लोगों को देखते हैं, तो वे वास्तव में बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं।”

आरोन फिंच ने भारतीय क्रिकेट टीम की आगे तारीफ करते हुए कहा,

”मोहम्मद सिराज इस समय दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में से एक हैं। वो सभी गेंद को स्विंग करा सकते हैं। उन्होंने पिछली बार इंग्लैंड में इंग्लैंड को हराया था। इसलिए भारत के पास फाइनल के लिए जीतने एक बड़ा मौका है। उनके पास बहुत सारे आधार हैं, चाहे वे एक या दो स्पिनरों को खिलाएं।”

ALSO READ: “मै सुरेश रैना हूँ शाहिद अफरीदी नहीं जो संन्यास से वापस आ जाऊं” सुरेश रैना ने अफरीदी पर कसा तंज, लुट ली महफिल

दिल्ली ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का खेल

इसके अलावा फिंच ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के बारे में भी बात की। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा,

“उन्हें 2-1 से जीतना चाहिए था। यह दिल्ली में सिर्फ एक घंटे का पागलपन था। ख्वाजा ने अद्भुत बल्लेबाजी की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खेल में थोड़ी लंबी और गहरी बल्लेबाजी करनी चाहिए।”

आरोन फिंच ने आगे बात करते हुए कहा,

“तीसरे टेस्ट में टॉस हारने के बाद उनके लिए अपना सिर झुकाना आसान होता लेकिन जिस तरह से उन्होंने पहले सेशन में सुबह जिस तरह की गेंदबाजी वह शानदार थी और फिर बढ़त लेना और खेल में आगे बढ़ना बहुत ही शानदार था क्योंकि अच्छा वे उस टेस्ट जीत के हकदार थे। उन्हें सीरीज में 2-1 से ऊपर होना चाहिए था।”

आपको बता दें कि यह टीम इंडिया ने लगातार चौथी बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी अपने की है।

ALSO READ:“मुझे नहीं लगा कि विराट इतना बड़ा बल्लेबाज बन पायेगा जो….” वीरेंद्र सहवाग ने किंग कोहली को लेकर दिया विवादित बयान