IND vs SA: 1 ओवर में 5 चौका खाने के बाद बौखलाए नोर्खिया, गायकवाड़ के मुंह पर मारा घातक बाउंसर, जमीन पर जा गिरा बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN TEAM) और दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) क्रिकेट टीम के बीच पांच मैच को टी20 सीरीज का तीसरा मैच बीती रात खेला गया। सीरीज जीतने के लिए हुए इस करो या मरो के मैच में भारतीय टीम ने 48 रन के बड़े अंतर के साथ जीत कर वापसी की है। शुरुआती दोनों मैच में फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) ने इस मैच में टीम को एक अच्छी शुरुआत दी है। इस शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने 48 रन से जीत दर्ज की। लेकिन मैच में तेज गेंदबाज एनरिक निर्खियां ने अपनी तेज गेंदबाजी से एक समय ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) को छका दिया था। जानिए क्या है पूरा मामला…

एनरिक निर्खियां की बाउंसर ऋतुराज के मुंह पर पड़ी

India vs South Africa Ruturaj Gaikwad hit 5 fours against Anrich Nortje - 2

भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे मैच में विरोधी टीम के गेंदबाजी की धज्जियां उठा दी थी। जिसके बाद तेज गेंदबाज एनरिक निर्खियां में पांचवे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को बाउंसर गेंद फेकी। दरअसल तीसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए। अच्छी शुरुआत के बाद पारी के पांचवे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने एनरिक निर्खियां को शुरुआती दोनों गेंदों का जवाब चौका लगा कर दिया। जिसके बाद एनरिक निर्खियां ने तीसरी गेंद बाउंसर डाली। ये गेंद ऋतुराज गायकवाड़ ने भाप ली। जिसके बाद गेंद उनके हेलमेट पर लगी और फिर बल्ले के किनारे से लगाते हुए चौके के लिए जा पहुंची।

Also Read : IPL Media Rights: टीवी पर मैच देखने के लिए लगेगी 35 से 40 हजार करोड़ बोली, एमेजन से लेकर सोनी इन 5 कम्पनियां लेगी हिस्सा

ऋतुराज गायकवाड़ काफी लकी रहे कि इंजरी से परेशान चल रही भारतीय टीम में खिलाड़ी को कोई इंजरी नहीं हुई। लेकिन इसका जवाब ऋतुराज गायकवाड़ में काफी अच्छा दिया। अगली दो गेंद पर भी उन्होंने चौका लगा दिया। जिसके बाद पावरप्ले के इस पांचवे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज गेंदबाज एनरिक निर्खियां के खिलाफ कुल 20 रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड़ का पहला अर्धशतक

1182283 indian team rutu - 4

भारतीय क्रिकेट टीम में 25 साल के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने पहला अर्धशतक लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंद पर 162 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल है। ऋतुराज गायकवाड़ का भारतीय टी20 टीम में ये छ्तवा मैच था। इन छ मैच में उन्होंने 120 रन बनाए हैं। जिसमें ये उनका पहला अर्धशतक था।

Also Read : IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस