IND vs WI: रविंद्र जडेजा के चोटिल होते खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, लगातार फ्लॉप खिलाड़ी को मिला टीम में मौका
IND vs WI: रविंद्र जडेजा के चोटिल होते खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, लगातार फ्लॉप खिलाड़ी को मिला टीम में मौका

भारत बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वन डे सीरीज में रविंद्र जडेजा को इंजुरी के कारण बाहर जाना पड़ा। जिसके बाद टीम की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर को मिली। रविंद्र जडेजा के स्थान पर अब श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के वेस्टइंडीज के वन डे सीरीज के लिए उपकप्तान है। लेकिन इसी के साथ एक ऑल राउंडर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिली। जोकि फॉर्म से बिलकुल ही बाहर चल रहे थे। जानिए कौन है वो खिलाड़ी…

जडेजा की जगह मिला इस खिलाड़ी को मौका

अक्षर पटेल

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में शिखर धवन को वन डे सीरीज के लिए कप्तान और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया था। लेकिन अब रविंद्र जडेजा के इंजर्ड हो जाने के बाद श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान है। इसी के साथ प्लेइंग इलेवन में भी रविंद्र जडेजा के स्थान कर अक्षर पटेल की एंट्री एक ऑल राउंडर खिलाड़ी के तौर पर हुई है। ऑल राउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने पहले वन डे मैच में प्लेइंग इलेवन में बतौर ऑल राउंडर जगह बनाई और बल्ले और गेंद दोनों ही प्रदर्शन करने की असफल कोशिश की।

लगातार मौकों के बाद भी नहीं बना सके जगह

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 21 रन की ही पारी खेली। जिसमे उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया। इसी के साथ 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.14 की इकॉनमी से 43 रन खर्च कर दिए। लेकिन खिलाड़ी को एक भी विकेट नहीं मिला। हाल ही में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी अक्षर पटेल को टी20 सीरीज के दौरान टीम से बाहर किया गया था। उसके बाद वे इस दौरे पर टीम में वापसी करते नजर नहीं आ रहें हैं।

ALSO READ:12 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुका ये भारतीय खिलाड़ी अभी भी टीम में बरपा रहा है कहर, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

रविंद्र जडेजा की उपस्तिथि कर लगा हुआ है संदेह

विराट कोहली

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो मैच के लिए टीम से बाहर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान में बताया था कि “रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं”। इसी के साथ ही अब वो तीसरे वन डे मैच का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात पर संदेह बना हुआ है। बीसीसीआई ने बयान में कहा कि “बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उनके भाग लेने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा”। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी से अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।

Also Read : IND vs WI: रोमांचक मैच में मिली जीत के साथ पहले मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, शिखर धवन ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी