एजाज पटेल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मुंबई में जन्मे कीवी प्लेयर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. पूरी भारतीय टीम को अकेले दम पर समेट कर 10 विकेट लेकर वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए है. यह उपलब्धि भारतीय टीम के खिलाफ पहली पारी में हासिल की. एजाज पटेल ने एक ही ओवर में जयंत यादव और मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर यह इतिहास रच दिया. जिसके बाद भारतीय टीम 325 रन पर ढेर हो गयी. भारतीय टीम की ओर से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की पारी खेली।

दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

एजाज पटेल

इससे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने किया है . जिम लेकर ने जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था. वहीं कुंबले ने फरवरी में 1999 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था.

मुंबई से जुड़ा है एजाज पटेल की कहानी

एजाज पटेल का जन्म मुंबई शहर में हुआ इनका जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था. वह आठ साल की उम्र में ही परिवार के साथ मुंबई से जाकर न्यूजीलैंड में बस गए और तब से वह इसी देश के वासी हैं. और अब अपने देश के लिए भारत को मात देने के लिये तैयार है.

ALSO READ: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी रद्द या नहीं, BCCI ने लिया यह फैसला