इं
"वह किसी भी भूमिका में टीम इंडिया में फिट नहीं बैठ रहा है" ऋषभ पंत पर भड़के जडेजा, टी20 विश्व कप से पहले कही ये बात

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना ​​​​है कि भारतीय टी20 टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रोल पर स्पष्टता की कमी के कारण विकेटकीपर-बल्लेबाज इस प्रारूप में नाकाम रहे हैं, उन्होंने टी20 विश्व कप से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज पर सवाल उठाते हुए उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठा दी है, उन्होंने कहा अगर ऋषभ पंत अपने में सुधार नहीं करते तो वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो सकते वो टीम में किसी भी भूमिका में फिट नहीं बैठ रहे हैं। 

जडेजा ने की ऋषभ पंत की दिनेश कार्तिक से तुलना

अजय जडेजा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तुलना दिनेश कार्तिक से करते हुए बताया कि दिनेश कार्तिक को टीम में उनकी सही भूमिका के बारे में पता है। हाल ही में ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में ओपनिंग करी थी। केएल राहुल को 4 अक्टूबर को इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आराम दिया गया था। 

ऐसे में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के साथ पंत को ओपनिंग के लिए भेजा। 14 गेंदों पर 27 रन पर आउट होने से पहले उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। अजय जडेजा ने ऋषभ पंत का इस फॉर्मेट में कुछ कमाल ना कर पाने पर बात करते हुए कहा,

“भारतीय टीम रोल-प्लेइंग एक्ट में आगे बढ़ गई है, और वह किसी भी भूमिका में फिट नहीं है, वहीं वह हार गया है। डीके ने शानदार पारी खेली। उस रोल-प्ले के साथ जो वह कर रहे हैं, यह काम करता है।”

ALSO READ: IND vs SA 1st ODI: रोहित, कोहली के गैरमौजूदगी में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब कहां कैसे देख सकते है फ्री लाइव मैच

दिनेश कार्तिक से ऋषभ पंत सीख सकते हैं बहुत कुछ

अजय जडेजा ने बताया की दिनेश कार्तिक पहले खराब दौर से गुजर चुके हैं और उन्होंने बेहेतर होके टीम में वापसी की है। जडेजा ने कहा,

“उन्हें (ऋषभ पंत को) सीखने के लिए डीके में एक साथी मिला है। वह उससे पूछ सकते हैं, ‘सुनो, मुझे क्या करना चाहिए? क्या ऐसा कुछ है, जो मैं गलत कर रहा हूं? आप इससे गुजर चुके हैं। मुझे रास्ता दिखाओ। मैं कितना भी बड़ा प्रशंसक हो जाऊं, आप कब तक उसके साथ बने रहेंगे? प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस यही प्रारूप है। इसलिए यह कुछ ऐसा है, जिसका उन्हें पता लगाना है।”

अजय जडेजा ने आगे कहा,

“ऋषभ पंत को ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने बैटिंग पार्टनर की तरफ देखना होगा। कार्तिक में विश्वास करने और स्वीकार करने में टीम को 15 साल लग गए। डीके में भी ऐसी ही प्रतिभा थी। टीम उन्हें वापस लाती रही, लेकिन अगर आप डिलीवर नहीं करते हैं, तो टीम आपको अंततः कहीं न कहीं छोड़ देती है।”

ALSO READ: ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे जल्द बनेंगे नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, विराट और राहुल को भी हुआ फायदा