SHIKHAR DHAWAN

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. सुबह टाॅस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर 306 रन स्कोर खड़ा किया. भारत के तरफ से शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जडा. जवाब में न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड के तरफ से कप्तान केन विलियमसन 94 और टाॅम लाथम 145 के बीच मैच जिताऊ साझेदारी हुई. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में शिखर धवन ने हार का कारण बताया है.

शिखर धवन ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए शिखर धवन ने कहा कि,

‘हम अपने स्कोर के साथ अच्छा महसूस कर रहे थे. शुरुआती 15 ओवर में तेज गेंदबाजों की गेंद स्विंग हो रही थी. यह मैदान दूसरे मैदानों से अलग है. हमने आज ‘शॉर्ट ऑफ लेंथ’ गेंदें अधिक की, जिस वजह से लेथम को बड़े शॉट खेलने में आसानी हुई. हमने फील्डिंग भी खराब की.’

शिखर धवन ने की टॉम लाथम की तारीफ

शिखर धवन ने आगे कहा कि,

‘टॉम लाथम ने हमारी शॉट गेंदबाजी का फायदा उठाया और मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए. उन्होंने 40 ओवर में चार बाउंड्री (पांच) लगाकर मैच का रूख अपनी ओर कर लिए. इस ओवर से पहले हम मैच में बने हुए थे.’

आप से बता दें न्यूजीलैंड की पारी का 40वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला था. यहां से मैच का रुख टाॅम लेथम ने अपनी ओर मोड़ लिया.

भारतीय कप्तान ने कहा कि,

‘हमें अपनी रणनीति पर काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनकी स्ट्रेंथ पर न खेलने दें. यह एक युवा टीम है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है.’

ALSO READ: कोच पद छोड़ने के बाद अब रवि शास्त्री को आई अक्ल, कहा उसके साथ बहुत नाइंसाफी हुई है

लेथम और विलियम्सन की शानदार बल्लेबाजी

मैच में एक वक्त भारत आगे था. न्यूजीलैंड का 88 रन पर तीन विकेट गिर गया था. लेकिन इसके बाद केन विलियम्सन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. विलियम्सन ने 98 गेंदो में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 94 रनो की पारी खेली और दूसरी तरफ टाॅम लेथम ने भी शतक जड़ दिये. लेथम ने 104 गेंदो में 145 बनाया.

ALSO READ:  IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव के साथ हुई नाइंसाफी, वनडे सीरीज से किया गया विस्फोटक खिलाड़ी को बाहर