केन विलियमसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड(ENG vs NZ) क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेन स्टोक्स (BEN STOKES) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद इंग्लैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। लॉर्ड्स के मैदान कर इंग्लैंड टीम ने अच्छी जीते दर्ज की। इस सीरीज के पहले मैच में हार के बाद आईसीसी टेस्ट प्वाइंट टेबल में एक स्थान लुढ़क जानें के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चेतावनी देते हुए केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने अगले मैच में वापसी की बात की है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे हैं। जानिए क्या कहा केन विलियमसन ने हार के बाद..

जो रूट के नाबाद शतक ने मैच जिताया

Joe-Root

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम की हार के बाद जो रूट की पारी को विरोधी टीम के जीत का कारण माना है। साथ ही केन विलियमसन ने कहा कि नई गेंद से बल्लेबाजी करना कुछ मुश्किल था। लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हुई बल्लेबाजों आसान हो गई। केन विलियमसन ने कहा कि,

” इंग्लैंड की जीत के मुख्य हीरो जो रूट रहे। उन्होंने 115 रन की शतकीय साझेदारी की, साथ ही अपने 10 हजार रन भी पूरे किए है। नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। मैच में हर समय उतार चढ़ाव होता रहा, नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल था। लेकिन कैसे ही गेंद पुरानी हुई सबकुछ बदल गया है”।

Also Read : ICC WTC POINT TABLE: इंग्लैंड की बम्पर जीत के बाद पॉइंट टेबल में हुआ जबरदस्त फायदा, अब इस स्थान पर पहुंचा भारत, देखें पॉइंट टेबल

अगले मैच में गलतियों से सीखकर आगे बढ़ेंगे

kane williamson injury
kane williamson injury

केन विलियमसन ने आगे अगले मैच का जिक्र करते हुए कहा कि,

आज के मैच में हम काफी आशा और सोच के साथ मैदान कर उतरे थे। हमें लगा था कि शुरुआत में पिच से कुछ मदद मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अगला मैच जल्दी शुरू होगा, जिसमें हमें अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना होगा। हर बार आपको कुछ सीखने को मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप आगे बढ़ सकते हैं।

विरोधी टीम को दिया जीत का श्रेय

ENG vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की जोड़ी ने रच दिया इतिहास
ENG vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की जोड़ी ने रच दिया इतिहास

 

केन विलियमसन ने आगे बातचीत में खेल के दौरान गेंद के बदले जाने के सवाल पर जवाब दिया कि,

“मैच में गेंद को कई बार बदलना पड़ा। आज के मैच अगर हम एक विकेट भी हासिल कर लेते तो मैच में बने रहते। लेकिन ये एक काफी अच्छा मैच था, जिसमें एक बेहेतरीन खिलाड़ी ने अच्छी पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत दिलाई। जीत का पूरा श्रेय इंग्लैंड टीम को जाता है।

Also Read  ICC WTC POINT TABLE, ENG vs NZ: इंग्लैंड की धमाकेदार जीत ने बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, फाइनल खेलने की दावेदार हैं ये 2 टीम, जानिए किस स्थान पर है भारत