ROHIT SHARMA TEAM INDIA CAPTAIN

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 269 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 248 रन बना सकी और मैच 22 रन से हार गई.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीत लिया है. इस सीरीज हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्या बोले आइए पढ़ते हैं.

रोहित शर्मा ने विराट कोहली पर इशारों में कसा तंज

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अधिक रन थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. साझेदारी महत्वपूर्ण है और आज हम ऐसा करने में विफल रहे. आप इस प्रकार के विकेटों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, यह महत्वपूर्ण है कि आप विकेट पर रूके. शुरुआत के बाद, एक बल्लेबाज के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह खेल को गहराई तक ले जाए. ऐसा नहीं हुआ. इस सीरीज से बहुत सारे टेकअवे है. हम जनवरी से नौ वनडे मैचों से काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं. हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है. यह सामूहिक विफलता है, हम इस सीरीज से काफी कुछ सीख सकते हैं. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को श्रेय दिया जाना चाहिए. दोनों स्पिनरों ने दबाव बनाया और उनके तेज गेंदबाजों ने भी.’

ALSO READ:IND vs AUS: विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की इस गलती की वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने 2-1 से शर्मनाक हार का करना पड़ा सामना

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी सधी हुई रही. पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 65 रन जोड़े. जहां रोहित ने 30 तो शुभमन गिल ने 37 रन बनाए. नम्बर तीन पर आए सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किये और अर्धशतक लगाया. कोहली ने 54 रन की पारी खेली.

इससे बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और भारत मैच से दूर होता गया. राहुल ने 32, हार्दिक ने 40 और जडेजा 18 रनों की पारी खेली. लेकिन भारतीय टीम स्कोर से 22 रन दूर रह गई और यह मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्पिनर एडम ने 4 विकेट लिया.

ALSO READ: IND vs AUS, 3RD ODI, STATS: तीसरे वनडे में भारत के शर्मनाक हार के साथ बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और SKY के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Published on March 22, 2023 11:28 pm