चौथे टी20 से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, खतरनाक फॉर्म में चल रहा ये साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी हुआ बाहर
चौथे टी20 से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, खतरनाक फॉर्म में चल रहा ये साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी हुआ बाहर

चौथे टी20 से पहले भारत के लिए एक खुशखबरी आई है. अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आई है. सबसे पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) चोट के चलते टीम से बाहर हुए, इसके बाद टीम की कमान ऋषभ पंत (RISHAB PANT) के हाथों में दी गई. वहीं, अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को भी बड़ा झटका लगा है. टीम का दिग्गज बल्लेबाज़ बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गया है.

सीरीज में भारत, अफ्रीका (IND vs SA) से पीछे चल रही हैं. आने वाले दोनों मैच ही टीम इंडिया (Team India) के लिए महत्वपूर्ण होंगे. एक मैच भारत के हाथ से जाने का मतलब सीरीज का चला जाना.

यह खिलाड़ी हुआ अफ्रीकी टीम से बाहर

Aiden Markram

अफ्रीकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ एडन मार्करम (ADIEN MARKRAM) बचे हुए दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साझा की गई है. पिछले हफ्ते कोविड पॉजिटिव होने की वजह से मार्करम (ADIEN MARKRAM) को 7 के लिए क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन अब ख़बर सामने निकल कर आई है कि मार्करम (ADIEN MARKRAM) बचे हुए दो मैच भी नहीं खेल पाएंगे.

अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (South Africa Cricket Board) की तरफ से आए एक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया,

‘बची हुई सीरीज से एडन मार्करम (ADIEN MARKRAM) बाहर हो गए हैं. पिछले हफ्ते कोविड पॉजिटिव होने के की वजह से प्रोटियाज बल्लेबाज़ को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. बचे हुए दो मैचों में वो वापसी नहीं कर पाएंगे.

ALSO READ: ऋषभ पंत के करियर पर लटक रही है तलवार, टी20 विश्व कप में RISHABH PANT की जगह ले सकते हैं ये 3 विकेटकीपर बल्लेबाज

क्विंटन डि कॉक की इंजरी को लेकर कही गई ये बात

QUINTON DE KOCK

पहले टी20 मैच में क्विंटन डिकॉक चोटिल(QUINTON DE KOCK) हो गए थे, जिसके बाद से वो दोनों मैचों में टीम से बाहर रहे. डिकॉक(QUINTON DE KOCK) को लेकर अफ्रीका के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया,

‘विकेट-कीपर बल्लेबाज़ क्विटंन डिकॉक(QUINTON DE KOCK) की चोट में सकारात्मक सुधार आया है. प्रोटियाज मेडिकल स्टाफ उनकी प्रगति का आकलन करना जारी रखेगा और उचित समय में चौथे की उपलब्धता पर निर्णय लेगा.’

ALSO READ: T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा इन 5 खिलाड़ियों की टी20 विश्व कप 2022 में पक्की है जगह, खराब प्रदर्शन के बाद भी मिलेगा मौका

Published on June 16, 2022 12:50 pm