AB de Villiers

पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज़ AB de Villiers को हर कोई जानता है। ये दिग्गज बल्लेबाज अपने अतरंगी शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और 360 डिग्री के नाम से भी मशहूर हैं। आज ही के दिन एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास लिया था। 

RCB में होगी डिविलियर्स की वापसी?

IPL 2023 के लिए टीमें तैयारियों में जुटी है और इसी बीच एबी डिविलियर्स सुर्खियों में आ गए हैं। RCB ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा कि वह एबी डिविलियर्स जल्दी ही बेंगलुरु में वापसी करेंगे। 

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि एबी डिविलियर्स किस रोल में RCB की टीम में वापस आएंगे। डिविलियर्स क्रिकेट के सभी प्रारूप से पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। RCB ने ट्विटर पर लिखा,

‘इस दिन पिछले साल, वह शख्स जिसने लाखों क्रिकेट प्रशंसकों को खुशियां दी, हमारे पसंदीदा सुपर हीरो, एबी डी विलियर्स क्रिकेट के सभी रूपों से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। लेकिन, वह जल्द ही बेंगलुरु वापस आएंगे।’

RCB के लिए रहा शानदार करियर

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को साल 2011 में RCB ने अपने साथ जोड़ा था। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने बैंगलोर के लिए कुल 156 मैच खेले और 41.20 की औसत के साथ 4,491 रन बनाए। 

इसके अलावा उनके नाम 37 अर्धशतक और 2 शतक दर्ज हैं। इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है कि वो किस भूमिका में टीम के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन यह फैंस के लिए काफी  दिलचस्प बात होगी अगर वह RCB के कैंप में फिर से नजर आते हैं। 

ALSO READ: दूसरे टी20 से पहले हार्दिक पंड्या के सामने खड़ी हुई बड़ी परेशानी, इन खिलाड़ियों की वजह से लेना होगा बड़ा फैसला

RCB के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट

रिटेन– फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप।

रिलीज– जेसन बेहरनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफाने रदरफोर्ड।

ALSO READ: NZ vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने सार्वजनिक किया दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, बताया क्यों नहीं दिया गया इन 3 खिलाड़ियों को जगह

Published on November 20, 2022 9:19 am