ab de villiers on virat kohli quitting captaincy says having confidence in yourself is more than winning the trophy - 1

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को आईपीएल इतिहास की सबसे महान जोड़ियों में से एक कही जाती है। इस जोड़ी ने आईपीएल इतिहास में कई ऐतिहासिक साझेदारियां की और साथ में कई ऐतिहासिक पारियां खेली।

एबी डिविलियर्स के साल 2021 में संन्यास के लेने के बाद यह जोड़ी टूट गई। लेकिन रविवार को एक इवेंट में यह एक बार फिर एकजुट हुई। जहां एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया और उन्हें अहंकारी बताया।

विराट कोहली को बताया अहंकारी

एबी डिविलियर्स ने हाल ही में एक इवेंट में विराट कोहली के साथ पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया और कहा,

‘जब मैं विराट कोहली से पहली बार मिला था तब वो थोड़े अहंकारी और घमंडी थे। हालांकि जब मैंने उनको थोड़ा और बेहतर तरीके से जाना और खेलते हुए देखा तो फिर उनके लिए मेरे मन में इज्जत बढ़ गई।’

डिविलियर्स ने आगे ये भी कह कि

‘मेरे हिसाब से जब मैं पहली बार उनसे (विराट) मिला था तो वो एक तरह के बैरियर में बंधे हुए थे, लेकिन जब वो बैरियर टूटा तो मुझे एक इंसान के तौर पर उन्हें अच्छी तरह से जानने का मौका मिला। मेरा पहला इंप्रेशन ये था कि उन्हें थोड़ा जमीन पर रहना चाहिए।’

बेंगलुरु में एक बार फिर मिली जोडी

आपको बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज़ 31 मार्च से होने जा रहा है। सीजन के शुरू होने के पहले रविवार को बेंगलुरु में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने टीम के लिए खास प्रोग्राम रहा। इस प्रोग्राम में टीम की नई जर्सी लांच हुई एवं टीम के दो महान खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा इवेंट में पहली बार बेंगलुरु की फुल टीम ने अभ्यास किया। इस दौरान बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। फैंस विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को काफी उत्साहित हो गए और उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई। इस दौरान टीम के नए खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल टीम के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आए।

ALSO READ:‘सचिन को मैंने गालियां दी और वह मेरे पास आकर ऐसी बात कही…’, इस पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कैसे सचिन ने उसकी बोलती की बंद