IND vs ENG: रोहित, ऋषभ या विराट कोहली को नहीं, आकाश चोपड़ा इस खिलाड़ी को मानते हैं टी20 वर्ल्ड कप का असली खिलाड़ी
IND vs ENG: रोहित, ऋषभ या विराट कोहली को नहीं, आकाश चोपड़ा इस खिलाड़ी को मानते हैं टी20 वर्ल्ड कप का असली खिलाड़ी

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (AAKASH CHOPRA) अपनी शानदार हिन्दी कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं. आकाश चोपड़ा अक्सर खिलाड़ियों को कुछ ना कुछ नसीहत देते रहते हैं. मैच से पहले अनुमान लगान, अपनी एक अलग प्लेइंग इलेवन बनाना आकाश चोपड़ा ये सारे काम करते हुए दिखाई देते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 के बाद उन्होंने भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को मोस्ट बैल्युएबल खिलाड़ी बताया है.

इस खिलाड़ी को मानते हैं मोस्ट बैल्युएबल खिलाड़ी

आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा(AAKASH CHOPRA) ने बताया कि उनका मानना है कि इस वक़्त टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) उनकी नज़र में मोस्ट बैल्युएबल प्लेयर हैं.

आकाश चोपड़ा ने अपने युट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

 ‘वह भारत के सबसे मोस्ट वैल्युएबल टी20 क्रिकेटर के रूप में उभर रहे हैं. उनसे किसी की तुलना नहीं की जा सकती. अगर वह पूरी तरह से फिट हैं तो आप उसे किसी के खिलाफ भी चैलेंज कर सकते हैं. वह भारत के शीर्ष टी20 खिलाड़ी हैं. पचास रन बनाकर और फिर चार विकेट लेकर उन्होंने यह कर दिखाया है.’

ALSO READ:IND vs ENG: ‘हमारे यहाँ खेल में इसकी बिलकुल जगह नही है..’ टेस्ट मैच में जीत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बयान

पहले टी20 मैच में किया करानामा

ENG VS IND: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान बनाया सबसे बड़ा रिकार्ड् रिकॉर्ड, दुनियाभर के कप्तानों को छोड़ा पीछा

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने पहले 50 रनों की एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, फिर उसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने चार ओवरों में 4 विकेट अपने नाम किए. हार्दिक ने इस मैच में एक संपूर्ण ऑलराउंडर की भूमिका अदा की. इतना ही नहीं बल्कि इस मैच में उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज़ गेंद 146.1 किमी की रफ्तार से फेंकी.

इंग्लैंड को पहले मैच में 50 रनों से हराकर इंडिया में सीरीज में 1-0 से बढ़त कायम कर ली है. अगले मैच में एक बार फिर इसी फॉर्म में क्रीज़ पर दिखाई देंगे. दूसरे टी20 में टीम एक अलग ही रूप में दिखाई देगी. टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी और वहीं, कुछ यंग खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा.

ALSO READ:Ind Vs Eng: पहले टी20 मैच मे ईशान किशन नहीं यह खिलाड़ी बना भारतीय टीम का विकेटकीपर, इन 3 खिलाड़ी की जगह हुई पक्की

Published on July 8, 2022 10:07 pm